बालोद

टीकाकरण और पशु पोषण विभागीय योजनाओं की दी जानकारी
19-Jan-2022 6:29 PM
टीकाकरण और पशु पोषण विभागीय योजनाओं की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 19 जनवरी। ग्राम पंचायत भर्रीटोला 43 गौठान में 18 जनवरी की सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ब्रसिलोसिस का टीका चार माह से आठ  माह के 9 बछिया और 1 पडिय़ा सहित कुल 10 पशु  को लगाया गया. साथ में जिन पशु को टैग नंबर नहीं लगा है उन्हें कान में बिल्ला टैग भी लगाया गया।

कार्यक्रम में 34 किसानों को लाभ दिया गया, जिसमें 10 ब्रसिलोसिस  टीकाकरण,  7 पशु उपचार, 15 पशु कृमिनाशक दवापान, 48 पशु औषधि वितरण, 24 किलनी नाशक दवा और  2 नर पशु का बधियाकरण पशु चिकित्सालय कुसुमकसा के द्वारा किया गया। इस दौरान ग्राम सरपंच घनश्याम सिंह गुणेन्द्र, वरिष्ठ नागरिक महंगू कोठरी, याद राम, किशन कोठरी, खेदु राम, मुकेश, रोशन, प्रेम भुआर्य, चंद्रकुमार, कृष्णा,   पशु सखी भगवंतिन, कृषि सखी शिरमोतिन बाई के साथ श्याम लाल मानकर पट्टी बंधक,  संतोष नारंग पशु परिचारक का सहयोग रहा। पशु चिकित्सालय कुसुमकसा प्रभारी डॉ ज्योति साहू द्वारा पशु पालको को अधिकतम  3 लाख तक की  किसान क्रेडिट कार्ड योजना  डेरी, बकरी, सुअर, मुर्गी पालन सहित नस्ल सुधार, पशु पोषण विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। टीकाकरण व उपचार डॉ बीडी साहू डौंडी के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news