रायपुर

2 दिनों में 441 कोरोना मरीज स्वस्थ
19-Jan-2022 6:30 PM
2 दिनों में 441 कोरोना मरीज स्वस्थ

जांजगीर-चांपा, 19 जनवरी। विगत 2 दिनों में शासकीय कोविड अस्पताल, केयर सेंटर एवं होम आईसोलेशन में भर्ती जिले के 441 मरीजों ने बेहतर इलाज़ से कोरोना को पराजित किया। स्वस्थ होने पर इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आईसीयू, एचडीयू, ऑक्सीजन युक्त, वेंटिलेटर युक्त एवं सामान्य कुल 1771 बेड की व्यवस्था की गई है।

जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार समुचित उपचार के फलस्वरूप 16 व 17 जनवरी को कोरोना संक्रमित कुल 441 मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल ईसीटीसी और जिला अस्पताल के नीयोटेनल वार्ड में कुल- 130 बेड और 16 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1360 बेड में उपचार की सुविधा है। जिला अस्पताल के ईसीटीसी में ऑक्सीजन युक्त 3 बेड में मरीज भर्ती हैै, शेष सभी रिक्त हैं। कोविड केयर सेंटर्स के दिव्यांग छात्रावास के सामान्य बेड में 6 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 621 ऑक्सीजन बेड सभी रिक्त है। इसके अलावा 13 निजी अस्पतालों में -281 बेड की व्यवस्था की गई है। पीआईएल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में सामान्य बेड में 2 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news