बालोद

चुनाव दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
19-Jan-2022 6:31 PM
चुनाव दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 19 जनवरी। बालोद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के उप चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर सहित जिम्मेदार अधिकारियों ने चुनाव दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  पूरी तैयारियों के साथ पहले चुनाव दल को प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही कोरोना काल में चुनाव संपन्न कराना भी प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है, जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत होने वाले उप चुनाव के तहत गुरुवार को नाम वापसी की पक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

नाम वापसी  के बाद अब स्पष्ट हो चुका है की ग्राम सरकार चलाने के लिए कितने दावेदार चुनावी मैदान में है। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब चुनावी मैदान में 12 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 33 उम्मीदवारों के बीच टक्कर होगी, वहीं बालोद के चुनाव दल को रिटर्निंग ऑफिसर उप चुनाव अधिकारी ने पूजा अर्चना कर पंचायतों के लिए रवानगी किया है। जिले के बालोद विकासखंड के चिचबोड़, गुंडरदेही के कोड़ेवा, खुटेरी व डोंडी लोहारा के भरदाकला में सरपंच पद पर निर्विरोध सरपंच चुने गए।

 रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव को लेकर गोविंद गाइडलाइन के लिए भी सभी को निर्देशित किया गया है। कोरोना वायरस की संक्रमण काल में चुनाव संपन्न कराना चुनौतीपूर्ण है, परंतु सभी चुनाव अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षित हैं और शांतिपूर्ण ढंग से पूरे क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news