जान्जगीर-चाम्पा

तीन वर्षों में किसानों के हित में अनेक निर्णय से आई खुशहाली-चंद्रकार
19-Jan-2022 6:34 PM
  तीन वर्षों में किसानों के हित में अनेक निर्णय से आई खुशहाली-चंद्रकार

अड़भार में जिला सहकारी बैंक का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 19 जनवरी। जिले के विकासखंड मालखरौदा की नगर पंचायत अड़भार में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर की 57वीं शाखा का शुभारंभ हुआ। इस बैंक की जिले में यह 19वीं शाखा है। नवीन शाखा अड़भार में अड़भार, सकर्रा, मोहंदीकला और कर्रापाली समिति को शामिल किया गया है। बैंक का शुभारंभ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) बैजनाथ चंद्राकर की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में चन्द्रपुर विधायक  राम कुमार यादव, बिलासपुर के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, अर्जुन तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे। 

अपेक्स बैंक अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि नवीन शाखा के प्रारंभ होने से चार समितियों के खाता धारकों को बैंक से लेनदेन, ऋण आदि में सहुलियत होगी। पहले इस क्षेत्र के किसानों को मालखरौदा की बैंक शाखा पर निर्भर रहना पड़ता था। समीप में ही अड़भार शाखा खुलने से करीब 4,000 किसान लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विगत तीन वर्षो में किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए है। जिसके फलस्वरूप किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं। किसानों में खुशहाली का महौल है।

विधायक श्री यादव, प्रमोद नायक, अर्जुन तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवीन शाखा प्रारंभ होने पर इस क्षेत्र के किसानों को अपनी शुभकामनाएं दी।

राज्य सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। किसानों को अब एक क्विंटल धान बेचने पर इनपुट सब्सिडी सहित कुल 2500 रूपये मिल रहे हैं। किसानों को इससे प्रोत्साहन मिला है।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, कुमलता अजगल्ले, पारस यादव, जितेन्द्र बहादुर सिंह, लकेश्वरी देवी लहरे, प्रभात मिश्रा, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जांजगीर चन्द्रशेखर जायसवाल और जिला नोडल अधिकारी  अश्वनी पाण्डे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news