नारायणपुर

एसपी ने बीएसएफ कैंप अंजरेल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
19-Jan-2022 9:01 PM
एसपी ने बीएसएफ कैंप अंजरेल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

पहुंचविहीन क्षेत्र का किया दौरा, टीम के साथ 3 किमी पैदल चले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 19 जनवरी।
एसपी ने बीएसएफ कैंप अंजरेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और देर शाम पहुंचविहिन क्षेत्र पटेलपारा-अंजरेल के लिए अपनी टीम के साथ लगभग 3 किलोमीटर से अधिक पैदल चल पड़े। वहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उन्हें विकास केन्द्रित विषयों पर  जागरूक किया।

पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल मंगलवार को 193वीं बटालियन बीएसएफ ‘‘एफ’’ कंपनी अंजरेल के सुरक्षा व्यवस्था की औचक निरीक्षण के लिये निकल पड़े। वहां उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों से मुलाकात कर कैम्प सुरक्षा व्यवस्था एवं नागरिक सुरक्षा की जानकारी ली।

श्री जायसवाल ने बीएसएफ अधिकारियों और जवानों से चर्चा के दौरान निर्देशित किया कि बस्तर की सुरक्षा और विकास आपके योगदान के बिना संभव नहीं है। अत: आपसे अपेक्षा है कि आप सभी अपने पदीय गरिमा को बनाये रखते हुए जिला नारायणपुर के हर एक नागरिक से सद्भावनापूर्वक व्यवहार करें। उन्हें एक पल के लिये भी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि हम अलग-अलग प्रदेश से केवल अपनी नौकरी करने आते हैं, बल्कि उनके विश्वास को अटूट विश्वास में बदलते हुए अपनी सकारात्मक छवि को बरकरार रखें। यही आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

इसके बाद श्री जायसवाल स्थानीय नागरिकों से मिलने चले गये, उसके बाद वे देर शाम पहुंचविहिन क्षेत्र पटेलपारा-अंजरेल के लिये लगभग 3 किलोमीटर से अधिक पैदल चल पड़े। वहां उन्होनें स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उन्हें आपेक्षित विकास कार्यों और उनके मानव अधिकारों की जानकारी देते हुए पुलिस-प्रशासन के कार्यों, खासकर नारायणपुर जिला के विकास केन्द्रित विषयों पर उन्हें जागरूक किया।  

श्री जायसवाल ने लोगों से कहा कि पुलिस फोर्स आपकी सुरक्षा और विकास की ध्येय से तैनात किये गये हैं, यदि किसी भी स्थिति में नक्सलियों, व्यापारियों, जवानों अथवा प्रशासनिक अधिकारी/ कर्मचारियों से आपको किसी भी प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़े तो आप सीधे मेरे कार्यालय में आकर उनकी शिकायत कर सकते हैं। श्री जायसवाल ने यह भी कहा कि हमारी पुलिस न सिर्फ आपको सुरक्षा प्रदान करने के लिये तैनात हैं वरन् ये जवान आपके क्षेत्र की समुचित विकास के लिये भी संकल्पित हैं। अत: आपसे अनुरोध है कि आप सभी अपनी हर आवश्यकताओं और परेशानियों को बेझिझक होकर इनसे कह सकते हैं।

औचक निरीक्षण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों की प्रवास के दौरान गिरिजा शंकर जायसवाल के साथ नीरज चन्द्राकर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), अनुज कुमार (एसडीओपी, नारायणपुर), उन्नति ठाकु र (उप पुलिस अधीक्षक, अजाक एवं मुख्यालय), अभिषेक पैकरा (एसडीओपी, छोटेड़ोंगर), रितेश श्रीवास्तव (एसडीओपी, बेनूर), प्रशांत खाण्डे (उप पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स), लोकेश बंसल (उप पुलिस अधीक्षक), विनय कुमार (उप पुलिस अधीक्षक) और दीपक साव (रक्षित निरीक्षक, नारायणपुर) तथा जिला नारायणपुर के सभी थाना प्रभारियों सहित लगभग 30 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news