राजनांदगांव

कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र-उचित मूल्य दुकान का लिया जायजा
20-Jan-2022 3:29 PM
कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र-उचित मूल्य दुकान का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बुधवार को अपने साप्ताहिक दौरे के निरीक्षण के दौरान छुरिया के गहिराभेड़ी के उप स्वास्थ्य केन्द्र और बैरागीभेड़ी के उचित मूल्य दुकान में अचानक पहुंचे।

गहिराभेड़ी के उप स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था। कलेक्टर सिन्हा ने वहां टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी पात्र नागरिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करें। कोविड-19 की सुरक्षा के लिए गांव में कोविड टेस्ट करें। सर्दी, खासी, बुखार लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर दवाई उपलब्ध कराएं। उन्होंने मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के वैक्सीनेशन की जानकारी ली। चिकित्सक ने बताया की फ्रंट लाईन में कार्य करने वाले सभी का टीकाकरण कर लिया गया है।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बैरागीभेड़ी के उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चावल लेने आए हितग्राहियों से चर्चा कर वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

उचित मूल्य दुकान के संचालक ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत डिजिटल माध्यम से रसीद काटा जाता है। इससे कार्य करने में आसानी होती है। वहीं कक्षा दसवीं का छात्र दीपक अपने घर के लिए चावल लेने आया था। कलेक्टर ने छात्र से उसके पढ़ाई के बारे में पूछा। छात्र ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल बंद है और अभी ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news