महासमुन्द

सीएमओ के साथ एल्डरमैन के अभद्र व्यवहार कोलेकर कर्मचारियों ने मोर्चा खोला
20-Jan-2022 3:30 PM
सीएमओ के साथ एल्डरमैन के अभद्र व्यवहार कोलेकर कर्मचारियों ने मोर्चा खोला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,20 जनवरी।
बागबाहरा नगर पालिका कर्मियों ने सीएमओ के साथ एल्डरमैन द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के बाद मोर्चा खोलते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है। कल बुधवार को पालिका कर्मी अनिश्चितकालीन आंदोलन करते हुए कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठे रहे।

सीएमओ एएन दुबे ने पालिका के एल्डरमैन पर मंगलवार को उनके चेम्बर में उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। श्री दुबे का कहना है कि एल्डरमैन उन्हें किसी कार्य के लिए जिस समय फोन कर रहे थे वे उस समय वीसी में व्यस्त थे।

बाद जब वे दफ्तर पहुंचे तो एल्डरमैन उनके चेम्बर में पहुंचे और फोन रिसीव नहीं करने की बात को लेकर अभद्र व्यवहार करने लगे।
उन्होंने कहा कि जब कार्यालय में अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो कर्मियों का क्या होगा। कर्मियों के आंदोलन में जाने के बाद से कार्यालय का काम पूरी तरह से ठप्प हो गया है। पालिका के 144 कर्मी सीएमओ के सर्मथन उनसे हुए दुर्वव्यहार के विरोध में एकजुट नजर आए।

कर्मचारी हड़ताल से कामकाज ठप रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news