धमतरी

शहीद खिलावन बिसेन को किया याद
20-Jan-2022 4:01 PM
शहीद खिलावन बिसेन को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 20 जनवरी।
ब्लॉक मुख्यालय नगरी से लगे छिपली में 18 जनवरी को शहीद खिलावन बिसेन की याद में शहादत दिवस मनाया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2001 में खिलावन बिसेन नारायणपुर जिले में नक्सल हमले में शहीद हो गए थे।
गांव के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे सभी मशाल लेकर शहीद के घर से स्मारक शहीद चौक तक जब तक सूरज चांद रहेगा खिलावन बिसेन का नाम रहेगा, नारे लगते रहे। परिवार से शहीद की पत्नी, दोनों बच्चे, भाई, बहन एवं परिवार के सभी सदस्य लोग  उपस्थित थे। शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मोमबत्ती जलाकर याद किया गया।

शहादत कार्यक्रम में सरपंच संत नेताम, ग्राम पटेल मनहरण लाल साहू, पंच गुरु प्रसाद साहू, दुर्गेश नंदिनी साहू ने शहीद  खिलावन बिसेन के जीवन और किए गए देश सेवा पर अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम में ओमप्रकाश देव, तोमल साहू, पिला राम साहू, लाभेन्द्र सार्वा, लक्ष्मीकांत बंटी साहू, मीरा बाई साहू, कुलेश्वर साहू, संजय नागर्ची, सूरज सेन, पवन साहू, मोन्टू साहू एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news