राजनांदगांव

कोचिंग सेंटर में लापरवाही के विरोध में एनएसयूआई ने सौंपा मांग पत्र
20-Jan-2022 4:10 PM
कोचिंग सेंटर में लापरवाही के विरोध में एनएसयूआई ने सौंपा मांग पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
कोचिंग संस्थान की लापरवाही के विरोध में एनएसयूआई सचिव गोपाल साहू के नेतृत्व में एनएसयूआई ने बुधवार को एसडीएम को मांग पत्र सौंपा।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि लगातार छात्रों द्वारा शिकायतें मिल रही है कि कोचिंग संस्थानों में शासन द्वारा जारी किए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे कोचिंग संस्थाओं में कोरोना का संक्रमण बढऩे का खतरा ज्यादा है।

एनएसयूआई सचिव गोपाल साहू ने कहा कि शहर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद  लापरवाही बरती जा रही है। जिसका हम विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि प्रशासन ऐसे कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करे, जो नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।
इस दौरान राजा यादव, गोपाल साहू, यश गुरु, टिकेश देशलहरे, शुभम प्रजापति, चमन मानिकपुरी, गजेन्द गावड़े, मयंक आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news