दुर्ग

कलश अनुष्ठान में शामिल हुआ जैन समाज
20-Jan-2022 4:12 PM
कलश अनुष्ठान में शामिल हुआ जैन समाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 जनवरी। 
उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि के सानिध्य में सकल जैन संघ द्वारा जय आनंद मधुकर रतन भवन में गौतम लब्धि कलर्स अनुष्ठान की योजना का प्रारंभ हुआ। जिसमें जैन समाज के सभी परिवारों ने कलश अनुष्ठान में भाग लिया। गौतम लब्धि कलश अनुष्ठान योजना दुर्ग शहर के सभी जैन परिवार में पहुंचाना इस योजना का एकमात्र उद्देश्य है। परिवार के सभी सदस्यों के जीवन में दान करने की भावना का निर्माण हो, इस उद्देश्य गौतम लब्धि कलश योजना से सभी जैन परिवारों को जोड़ा जाएगा।  सेवा शिक्षा विकास के उद्देश्य से जैन समाज के स्वधर्मी भाई बहनों को इस योजना से सहयोग किया जाएगा।

गौतम लब्धि कलश जैन समाज के घरों में स्थापित की जाएगी। इस कलश में परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपने सामथ्र्य अनुसार गौतम स्वामी का स्मरण एवं नमन करते हुए राशि समर्पण करना है। यह राशि 1 रुपए से लेकर जितनी आप चाहें उतनी हो सकती है। निमित्त रुप से प्रतिदिन इस कलश में राशि समर्पण करना है। हर 6 माह में जिन परिवारों में यह कलश दिया गया है। उन परिवार के सदस्य एक नियमित स्थान पर गौतम लब्धि चादर पर अपने कलश की राशि का समर्पण करेंगे। यह राशि संग्रहित कर सेवा, शिक्षा और विकास में खर्च की जाएगी।

गौतम लब्धि कलश अनुष्ठान योजना के संयोजक सुरेश श्री श्रीमाल ने सभी जैन परिवारों को इस अनुष्ठान से जुडऩे का आह्वान किया है। इस योजना में जुडऩे के लिए निर्मल बाफना, शांति लाल चोपड़ा, ज बू भंडारी, सुरेश कोठारी, अनिल डाकलिया, सपन कांकरिया, मनीष बडज़ात्या, महावीर गंगवाल, किरीटभाई शाह से संपर्क किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news