राजनांदगांव

भूपेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएं - छन्नी
20-Jan-2022 4:23 PM
भूपेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएं - छन्नी

कांग्रेस सदस्यता अभियान में नए मतदाताओं को जोडऩे पर केन्द्रित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 20 जनवरी।
छग प्रदेश कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के 125 मतदान केंद्रों में पार्टी की सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। प्रत्येक मतदान केन्द्रों में पार्टी के नीतियों एवं विचारों पर आस्था रखने वाले नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। सदस्यता अभियान के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता छग के कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व भूपेश सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचा रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी के बूथ प्रभारी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी इन दिनों विकासखंड के गांव-गांव में सदस्यता अभियान अभियान चला रहे हैं। अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 68 मतदान केन्द्रों में अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने छछानपाहरी सेक्टर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व बूथ प्रभारियों की बैठक कर पार्टी के अभियान को समय-सीमा में पूरा करने दिशा-निर्देश दिया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में आयोजित छछानपाहरी की बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मिले निर्देशों को कांग्रेसियों को अवगत कराते बताया कि पार्टी की मजबूती के लिए हमें हर बूथों में अधिक से अधिक नए सदस्यों को पार्टी से जोडक़र कांग्रेस सरकार की योजनाओं को घर-घर व जन-जन तक पहुंचाना है। ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी, बूथ प्रभारियों को सदस्यता अभियान के लिए जिम्मेदारी सौंपते समय-सीमा के अंदर लक्ष्य को पूरा करने की अपील की।

बैठक का संचालन सेक्टर प्रभारी भैयाराम यदु व आभार ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री जसवंत साहू ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा मंडावी, बसंत मंडावी, अजय अग्रवाल, विनोद डेहरिया, लोकदीप बोरकर, मोहन मलगामे, कुशल साहू, डेमन साहू, सुपेत कोमरे, जीवराखन यादव, सरपंच ईश्वरी कोमरे, मनीष बंसोड, अविनाश कोमरे, मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद, प्रमोद ठलाल, रजिया बेगम, गोलू खान, शीतल भुआर्य, छगन बंजारे, अनिल महोबिया, शमीमुद्दीन कुरैशी, अफसान खान, आकाश कसार, वैभव परिहार, अशोक साहू, सलीम खान, देवनारायण नेताम, उदय प्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूरा किए वायदों को पहुंचाएं घर-घर
छछानपाहरी में आयोजित बैठक में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने कांग्रेस के भूपेश सरकार की उपलबिधयों एवं सरकार द्वारा पूरे किए गए वायदों को कांग्रेसियों से घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले जितनेे वायदे किए उसमे आधे से ज्यादा पुरे हो गए है इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की लोकल्याणकारी योजनाओ को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाए।

उन्होने कांग्रेस के बूथ प्रभारी व नेताओ से कहा की हमे ेसदस्यता अभियान ने आम जनो के बीच पहुचने का अवसर दिया है। इसलिए कर्जा माफी, बिजली बिल हाफ, धान का समर्थन मूल्य 2500 रूप्ए देने जैसे महत्वपूर्ण वायदो जो हमारे द्वारा पुरे किए गए है। उसे अभियान के तहत घर घर ले जाने का अवसर दिया है। इधर सेक्टर प्रभारी जसवंत साहू, बसंत मंडावी, रामेन्द्र गोआर्य, छोटेलाल कटेंगा, राजकुमार ध्रुव,  चंदप्रकाश दखने, डेरहाराम मेश्राम, पुनाराम पटेल, बस्तर सलामे ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत 18 से 25 वर्ष के युवाओं को पार्टी में जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पुराने सदस्यों का नवीनीकरण भी किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news