रायगढ़

वाहन चालक व खलासी से लूटपाट, दो गिरफ्तार
20-Jan-2022 4:27 PM
वाहन चालक व खलासी से लूटपाट, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जनवरी। 
हाइवे पर ढाबा के सामने वाहन के चालक और खलासी से मोबाइल और रूपये की लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को  हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से लूट में प्रयुक्त  मोटर सायकल एवं लूट की गई मोबाइल और 1000 रूपये नकद बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में 18 जनवरी की सुबह वाहन चालक आशीष ठाकुर पिता काली चरण ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी दुर्ग भिलाई इंदरा नगर चिखली थाना जेवरा सिरस जिला दुर्ग थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 जनवरी को खलासी लखन यादव के साथ रांची से माजदा वाहन क्रमांक सीजी 07- बीएच 5207 को लेकर भिलाई आ रहे थे कि नवापारा टेण्डा छाल रोड घाट पर रात्रि करीब साढ़े 12 बजे 18 जनवरी साहू ढाबा के पहले पीछे तरफ से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 ए.पी. 7946 में दो व्यक्ति आये और अपने मोटर सायकल को माजदा वाहन के सामने अडाकर दोनो उतरे और डण्डा एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर पर्स एवं आसुस कंपनी के मोबाईल कीमती 12,000 रू. को छिन कर मोटर सायकल से भाग गये। वाहन चालक के रिपोर्ट पर मोटर सायकल चालक एवं उसके साथी के विरूद्ध धारा 394, 34 दर्ज कर पतासाजी में लिया गया।

आरोपियों के कबूलनामे के बाद आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सीजी 13 एपी 7946 एवं लूट की 1 नग मोबाइल आसुस कंपनी कीमती 12,000 एवं 1000 की जब्ती की गई है। आरोपी महावीर सोनवानी  उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 घरघोड़ा जिला रायगढ़, विकास उर्फ गोलू उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 ब्लॉक कॉलोनी घरघोड़ा को लूट के अपराध में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news