राजनांदगांव

पंजीकृत किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी सरकार - इंद्रशाह
20-Jan-2022 4:29 PM
पंजीकृत किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी सरकार - इंद्रशाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 20 जनवरी।
संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मंगलवार को अपने जन्मदिन क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों के बीच मनाया। इस मौके पर विधायक मंडावी ने चौकी, मोहला व मानपुर ब्लॉक के दर्जनभर धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था देखते किसानों की समस्याओं को दूर करने निर्देश दिये।

विधायक मंडावी ने अपने एक दिवसीय प्रवास में अपने दौरे की शुरूआत अंबागढ़ चौकी से की। तत्पश्चात कौड़ीकसा, मोहला, पानाबरस, मानपुर, औंधी, खडगांव, गोटाटोला सहित दर्जनभर धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। कौड़ीकसा सोसाइटी के निरीक्षण के दौरान संजय जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, मनीष बंसोड़, एनिशपुरी गोस्वामी,  रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव, लोकदीप बोरकर, विनोद डेहरिया, अजय अग्रवाल, अफसान खान, अविनाश कोमरे, शंकर निषाद, अनिल महोबिया, शमीमुद्दीन कुरैशी, प्रमोद ठलाल, पिन्टू तिवारी, रामू यादव, श्रवण निषाद, सुखुराम, आकाश कसार, अशोक साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान श्री मंडावी ने क्षेत्र के किसानों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनते कहा कि बेमौसम बारिश व प्राकृतिक आपदा के दौरान जिन किसानों ने अपना उपज नहीं बेचा है, वे चिंता न करें, सरकार पंजीकृत सभी किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी और जरूरत पड़ी तो धान खरीदी की समय-सीमा भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने सोसाइटियों में बारदाना की कमी व परिवहन की समस्या को दूर करने प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।

विधायक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी व भूपेश सरकार गांव, गरीब व किसानों की हितैषी है। मुख्यमंत्री किसानों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करेंगे, इसलिए किसी को चिंता करने व घबराने की जरूरत नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news