दन्तेवाड़ा

टास्क फोर्स की बैठक में कोरोना की समीक्षा
20-Jan-2022 4:30 PM
टास्क फोर्स की बैठक में कोरोना की समीक्षा

दंतेवाड़ा, 20 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को जिला कलेक्टोरेट कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोविड-19 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने बैठक में किट की उपलब्धता, प्रतिदिन किए जा रहे कोरोना जांच, कोविड-19 के धनात्मक प्रकरणों, कन्टेमेन्ट जोन की जानकारी ली। उन्होने होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजो के सबंध में जानकारी ली। होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे कोविड-19 के मरीजों को दवाई का वितरण, होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल का पालन, संक्रमित मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगों का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन घरों में लोग बाहर से यात्रा कर आ रहे हैं उन घरों को चिन्हित कर आने वाले व्यक्तियों, घरवालों के सैम्पल लेकर जाँच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से कोरोना जांच की जाए। कोरोना संक्रमण से प्रथम और द्वितीय लहर के दौरान तैयार किए गए सभी क्वारंटाइन सेंटर को प्रारंभ करने की स्थिति में रखने को कहा।

उन्होंने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित शासकीय और निजी कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता को लेकर चर्चा की। उन्होने इन सभी वार्डों की साफ-सफाई, मरीजो के लिए भोजन आदि व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली साथ ही मरीजों से सुझाव लेने के निर्देश दिए। और कोविड-19 के संबंध में किये गये व्यवस्था आदि का सतत् मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिये।बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे वैक्सीनेशन पर जोर देने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले में कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष आयुवर्ग के कोई भी बच्चा कोविड-19 टीकाकरण से वंचित न हो। साथ ही जिनका कोरोना टीका की दूसरी डोज लगे हुए 39 सप्ताह पूरे हो गए है उन्हें बूस्टर डोज लगाया जा रहा है इस सबंध में जानकारी ली। बैठक में सीईओ, आकाश छिकारा, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.सी. शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news