रायगढ़

आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
20-Jan-2022 4:32 PM
आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जनवरी।
युवक को आत्महत्या के लिये उकसाने वाले आरोपी को अपराध कायम होने के 12 घंटे भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। टीआई मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने अपने मूल निवास कलकत्ता ट्रेन से भागने की फिराक में है जिस पर आरोपी के घर के बाहर अपने स्टाफ तैनात कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिसे मृतक को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

थाना कोतवाली रायगढ़ के मर्ग धारा 174 के मृतक प्रहलाद कांटे पिता छबिलाल कांटे  टरडा थाना पुसौर कोतरारोड रायगढ डॉक्टर पीके पटेल का किराया का मकान थाना कोतवाली जिला रायगढ़ के मर्ग जांव पर पाया गया कि मृतक की पत्नि घर के पास अजीत कुमार दत्ता (ए.के. दत्ता) के यहां काम करती थी।

अजीत कुमार दत्ता इनके पारिवारिक जीवन में अनावश्यक दखल अंदाजी कर रहा था जो प्रहलाद कांटे को नागवार गुजर रहा था। प्रहलाद कांटे अजीत कुमार दत्ता को उसकी पत्नी से बातचीत करने से मना कर दिया उसके बावजूद अजीत दत्ता उसे कॉल किया करता था अजीत दत्ता के कारण प्रहलाद और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा- विवाद होता था और 16 जनवरी को प्रहलाद की पत्नी अपने मायके चली गई। प्रहलाद अपने कमरे में अकेला था जो  17 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लियाऔर मृतक ने अपने शरीर में मरने का कारण ए.के. दत्ता है लिखकर मौत को गले लगा लिया।  मर्ग जांच पर अजीत कुमार दत्ता (ए.के. दत्ता) के द्वारा प्रहलाद को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करना पाये जाने पर 18 जनवरी की रात्रि आरोपी अजीत कुमार दत्ता निवासी ग्राम हेलेन्चा थाना बगदा जिला उत्तर 24 परगना, कलकत्ता  मंगलूडिपा डॉ. पी.के. पटेल का किराया मकान थाना कोतवाली पर धारा 306 कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी अजीत कुमार दत्ता को आभास हो गया कि उस पर अपराध कायम होने वाला है, जिस पर ट्रेन से कोलकत्ता फरार होने की तैयारी में था, रात्रि मंगलूडिपा से ढिमरापुर होते रेल्वे स्टेशन जाने के लिये निकला था, उसी वक्त कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जिसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई कर अपराध कायम के 12 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई में टीआई मनीष नागर, उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक सुमन चैहान की अहम भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news