राजनांदगांव

कण भर का अभिमान मन भर के ज्ञान को नष्ट कर देता है - संवेग रतन सागर
20-Jan-2022 4:40 PM
कण भर का अभिमान मन भर के ज्ञान को नष्ट  कर देता है - संवेग रतन सागर

राजनांदगांव, 20 जनवरी। जैन मुनि संवेग रतन सागर जी ने बुधवार को कहा कि कण भर का अभिमान मन भर के ज्ञान को नष्ट कर देता है । उन्होंने कहा कि जिसने अपने दिमाग को किराए पर दे दिया है, उसे अहंकारी कहते हैं और जो अहंकारी होते हैं उन्हें देवगुरु धर्म तारक तत्व कभी प्राप्त नहीं होते।

मुनिश्री ने कहा कि अच्छे विचार मेहमान की तरह होते हैं जो काफी बुलावे पर आते हैं और बुरे विचार डकैत की तरह होते हैं जो बिना बुलाए ही आ जाते हैं। मान कषाय जहां आता है वहां माया कषाय भी अपने आप आ जाती है। इसी तरह अभिमान को भी बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती। थोड़ा ज्ञान आता है और अभिमान अपने आप साथ चला आता है। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति देव गुरु धर्म रूपी तारक तत्व को प्राप्त कर लेता है और वह अभिमान करता है तो वह देव गुरु धर्म रूपी तारक तत्व को प्राप्त करने के बाद भी तृप्त नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि जीव यदि सामान्य चक्षु से अंधा होता है तो वह किसी से ज्ञान लेकर अपनी मंजिल तक पहुंच जाएगा, किंतु कोई ज्ञान चक्षु वाला अंधा होता है तो उसे कितना भी ज्ञान दे दो, वह उसे ग्रहण नहीं करता और अभिमान को लेकर वह भटकता रहता है।  मुनिश्री ने कहा कि जिसे ज्ञान की भूख हो वह आगे समाधि को प्राप्त कर सकता है बशर्ते प्रमाद (अभिमान) उस पर हावी न हो।
उन्होंने कहा कि पानी का एक स्वभाव है कि वह हमेशा नीचे की ओर बहता है। जबकि हमारी भावना उध्र्व गति को प्राप्त करने की होती है। हमें प्रमाद से दूर रहना चाहिए और ज्ञान प्राप्ति की भूख होनी चाहिए, तभी हम परमात्मा को प्राप्त कर सकेंगे।

बिना भाव के दान, शील व तप का कोई महत्व
नहीं : अभिषेक मुनि
अभिषेक मुनि ने कहा कि भाव के बिना किसी भी क्रिया का कोई महत्व नहीं होता। इसी तरह बिना भाव के दान, शील व तप का भी कोई महत्व नहीं होता।
उन्होंने कहा कि यदि आपको सुख चाहिए और दुख से कोई वास्ता नहीं रखना चाहते तो आप मोक्ष का लक्ष्य बनाओ और उसी को प्राप्ति के लिए आगे बढ़ते जाओ।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आप अपने भीतर से प्रभाव को बाहर निकालो। अहंकार के प्रभाव से बाहर निकलो। आग के सामने मोम रख दो तो वह ज्यादा देर तक कठोर नहीं रह सकता। इसी तरह आप परमात्मा के करीब जाओगे तो आपका अहंकार भी पिघलता जाएगा। उन्होंने कहा कि मन में यह विचार होना चाहिए कि मैं कुछ भी नहीं, जो कुछ है वह परमात्मा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news