कोरिया

विधायक कमरो ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण
20-Jan-2022 4:40 PM
विधायक कमरो ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 20 जनवरी। सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 4 करोड़ 65 लाख के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया, साथ ही विधायक ने स्वयं ग्रामीणों तक पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण भी किया।

 गुरुवार को विधायक द्वारा ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के मलाई भट्टा में 5 लाख की लागत से सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत लालपुर में लालपुर-चौघड़ा मार्ग में 550 मीटर सीसी सडक़ निर्माण लागत 47 लाख, चैनपुर के फटर्री नाला में पुलिया निर्माण 15 लाख 77 हजार, वहीं इसी पंचायत में 3 लाख की लागत से चबूतरा एवं शेड निर्माण, हस्तिनापुर स्थित 20 लाख की लागत से निर्मित नवीन पंचायत भवन सह उचित मूल्य दुकान भवन का लोकार्पण किया गया।

पिपरिया अंतर्गत हरिजनपारा (बरपारा) में 5 लाख की लागत से सीसी सडक़ निर्माण, कठौतिया से हरिजनपारा सीसी सडक़ निर्माण 500 मीटर 48 लाख 74 हजार, लाई के अमृतधारा में रामेश्वर के घर की ओर 10 लाख की लागत से नाली निर्माण, हर्रा में वीरनारायण के घर से आंगनबाड़ी केंद्र तक सीसी सडक़ निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत नागपुर स्थित रामलीला मैदान में डेढ़ लाख से लागत से बनने वाले सांस्कृतिक शेड निर्माण, सेमरा के खर्रा नाला में पुलिया निर्माण 15 लाख, लोहारी के डेगरीपारा में 5 लाख की लागत से सीसी सडक़ निर्माण, बरबसपुर के डोंगरीपारा में 6 लाख की लागत से बनने वाले आरसीसी पुलिया निर्माण कार्यों के साथ ही सरकार की महती योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत नागपुर में 1 करोड़ 31 लाख एवं ग्राम पंचायत सेमरा में 1 करोड़ 32 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

जल जीवन मिशन को लेकर विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि अब हर घर में नल से जल पहुंचेगा। हर ग्रामीण परिवार को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता वाले नल के जल की आपूर्ति हो सकेगी। विधायक ने कहा कि किसानों और मजदूरों के हितों के बाद क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं पुल-पुलिया सीसी रोड, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था के अलावा पर्यटन से लेकर संस्कृति पर जोरों से कार्य कराए जा रहे हैं।

विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण पर जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य कमली बाई, कविता दीवान, कृष्णा सिंह, रोशन सिंह, बृजमोहन साहू, सरपंच गौरी, महेंद्र सिंह, संतोष सिंह, उजितनारायण सिंह, सोनमती, ललिता बाई, सीमा, सोनसाय, श्याम बाई, शारदा बैगा, कदमकुंवर, सावन कुमार सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news