बलौदा बाजार

नेयुके ने एचआईवी पर चलाया जागरूकता अभियान
20-Jan-2022 4:41 PM
नेयुके ने एचआईवी पर चलाया जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 जनवरी। नेहरू युवा केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार व छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिले के विभिन्न गांवों में एचआईवी पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले के ग्राम बोरसी, रिसदा, मोपका निपनिया, पलारी, बारनवापारा, गिर्राब में एचआईवी एवं उसके रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 6 सौ से अधिक युवा एवं 50 से अधिक युवा मंडलों को सही जानकारी एवं उपाय बता कर जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में युवाओं को यौन जनित संक्रमणों के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों के साथ ही एचआईवी  के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में इस बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए शासन द्वारा प्रदत्त सेवाओं की भी विस्तृत जानकारी युवाओं को दी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल समेत विकासखण्ड स्तर पर भी सीएचसी में आई सी टी सी केंद्र स्थापित है, जहां जाकर एचआईवी के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा यौन जनित संक्रमणों व जननांगों की अन्य समस्याओं के निदान व जानकारी के लिए जिला अस्पताल में सुरक्षा क्लिनिक स्थापित है। युवाओं को नेशनल हेल्प लाइन नम्बर 1097 एवं मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

इसके अतिरिक्त युवाओं को प्रोजेक्टर पर लघु फिल्मों का प्रसारण करके दिखाया गया व पीपीटी के माध्यम से चित्र समेत जानकारियां दी गईं।  कार्यक्रम में देवानंद बोरकर, जिला संगठक, राष्ट्रीय सेवा योजना, संदीप पांडेय, समाज सेवी, कौशलेश तिवारी, प्रशिक्षक, स्वास्थ विभाग, डॉ आरती ध्रुव द्वारा युवाओं के साथ जानकारी साझा की। इसके अतिरक्त नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक ईश्वर प्रसाद बांदे भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news