महासमुन्द

यह दुर्भाग्यजनक है कि अब बारी-बारी से हमारी विरासत नीलाम होने की ओर है-रूपकुमारी
20-Jan-2022 4:43 PM
यह दुर्भाग्यजनक है कि अब बारी-बारी से हमारी विरासत नीलाम होने की ओर है-रूपकुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 20 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष और पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने नवा रायपुर अटल नगर में नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के बाद एनआरडीए के कामकाज के ठप हो जाने और मौजूदा प्रॉपर्टी के बैंक द्वारा कुर्क किए जाने पर सवाल खड़े कर कहा कि प्रदेश के लिए यह दुर्भाग्यजनक है कि अब बारी-बारी से हमारी विरासत नीलाम होने की ओर है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिस छत्तीसगढ़ मॉडल की बड़ी-बड़ी डींगें हांक रही है और कांग्रेस की प्रदेश सरकार का छत्तीसगढ़ मॉडल गर्त में जा रहा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चौधरी ने कहा कि तीन साल के भूपेश सरकार के कार्यकाल का कलंकपूर्ण अध्याय शुरू हो चुका है। एनआरडीए भवन बैंक के हाथों में नीलामी की तरफ  है। 52 हजार करोड़ रुपये कर्ज लेकर भी भूपेश सरकार आखिर छत्तीसगढ़ की जनता के देखे गए सपनों को कुचलने पर आमादा हैं। नवा रायपुर में कांग्रेस सरकार ने विकास कार्यों पर टोटल तालाबंदी की पॉलिसी लागू की है। जो फंड स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र ने दिए हैं, उससे अब सिर्फ एक जगह सीबीडी स्टेशन बनाने ठेका स्वीकृत किया है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार ने आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों की नींव रखी लेकिन भूपेश सरकार यहां भी कौड़ी का काम नहीं कर सकी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news