बस्तर

चितालगुर के सरपंच-पंचायत प्रतिनिधियों ने थामा कांग्रेस का दामन
20-Jan-2022 4:44 PM
चितालगुर के सरपंच-पंचायत प्रतिनिधियों ने थामा कांग्रेस का दामन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सूदूर वनांचल क्षेत्र चितालगुर के सरपंच, उप सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने कांग्रेस प्रवेश किया।

सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र चितालगुर में कांग्रेस प्रवेश करने वालों में सरपंच मोगाय नाग, उप सरपंच महादेव, सरपंच के पति एवं वरिष्ठ नेता गांगू नाग, पंच धनसाय नाग, गुमलवाडा के उप सरपंच सोनाधर नाग एवं वरिष्ठ नेता विजय बारसे मांहगू राम बघेल शामिल थे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवेश करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन जनता के हितों में जनहितकारी योजनाओं को मूर्त रूप दे रहे हैं। सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास होता हुआ दिखाई दे रहा है, उसे देखते हुए वे आज कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं।

रेखचंद जैन ने कहा कि इस सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र के सरपंच सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हैं और आशा करते हैं की सभी कांग्रेस प्रवेश करने वाले जनप्रतिनिधि कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार जनहित में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह इंटक, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया शंकर नाग समेत कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news