महासमुन्द

द्वारिकाचरण गजेंद्र स्मृति में ऑनलाइन राज्य ओपन शतरंज स्पर्धा 25 से
20-Jan-2022 4:49 PM
  द्वारिकाचरण गजेंद्र स्मृति में ऑनलाइन राज्य ओपन शतरंज स्पर्धा 25 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़/महासमुंद, 20 जनवरी। महासमुंद जिले के वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी रहे स्व. द्वारिकाचरण गजेंद्र की स्मृति में ऑनलाइन राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा किया जा रहा है। यह स्पर्धा अंतर्राष्ट्रीय नियमानुसार स्विसलीग पद्धति से खेली जाएगी। खिलाड़ी स्पर्धा में खेलने हेतु कंप्यूटर, लेपटॉप अथवा मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं। स्पर्धा के दरम्यान खिलाड़ी द्वारा किसी प्रकार की चीटिंग किए जाने पर फेयर प्ले कमेटी द्वारा उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा।

मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन ने बताया कि प्रतियोगिता 3 अलग-अलग कैटेगरी में संपन्न होगी, जिसमें सब जूनियर, जूनियर व ओपन कैटेगरी शामिल है। प्रतियोगिता की लिंक में जुडऩे से पहले सभी खिलाडिय़ों का लीचेस आईडी तथा ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से पंजीयन आवश्यक है। उक्त स्पर्धा 25 जनवरी से 27 जनवरी तक ऑनलाइन खेली जाएगी। प्रतियोगिता में मार्गदर्शन हेतु शतरंज पत्रिका प्रदान की जाएगी। इसके अलावा ट्रॉफी व  ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी अपने-अपने जिला के शतरंज संघों के सचिवों के माध्यम से भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन के लिए खिलाड़ी  हेमंत खुटे व आशुतोष साहू से संपर्क किया जा सकता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news