रायपुर

पंच-सरपंच चुनने मतदान पूरा, नतीजे देर रात तक
20-Jan-2022 4:57 PM
पंच-सरपंच चुनने मतदान पूरा, नतीजे देर रात तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी।
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव प्रदेश में गुरूवार को  मतदान हुआ। इसके तुरंत बाद मतों की गणना शुरू हो गई। पूरे प्रदेश से देर रात तक नतीजे आने के संकेत है। गांव में पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। जहां पर सरपंच के लिए 152 पदों पर 455, और पंच के लिए 330 पदों पर 733 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रदेश में लगभग 1066 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया। सुबह 11 बजे तक लगभग 40 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है।

केन्द्रों में पुलिस सुरक्षा और चौक चौबंध कर सुरक्षा घेरे में मतदान किया गया। प्रशासन के दिशा निर्देश पर और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। मतदाताओं में मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदाओं के लिए प्रशासन की ओर से मतदान केन्द्रों पर 18 प्रकार के पहचान पत्रों की अनुमति दी गई है, ताकि बिना रूकावट के मतदाता अपना मतदान कर सके।

1066  केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। जिसके लिए पंच-सरपंच, और जनपद सदस्य के चुनाव के लिए तीन अलग-अलग रंगों के मत पत्र जारी किया गया है। जिससे मतदाओं को अपना उम्मीदवार का चयन करने में दिक्कत न हो। उम्मीदवारों में मतदान को लेकर उत्साहवर्धन किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news