रायपुर

जेडी ने गर्वमेंट स्कूल का किया औचक निरीक्षण, 19 शिक्षक गायब, नोटिस
20-Jan-2022 4:58 PM
जेडी ने गर्वमेंट स्कूल का किया औचक  निरीक्षण, 19 शिक्षक गायब, नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी।
शासकीय जय नारायण पाण्डेय स्कूल में गुरूवार को संयुक्त संचालक ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के ज्यादातर शिक्षक नदारद थे। इसके बाद गायब रहने वाले 19 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। संयुक्त संचालक ने बिना सूचना के लंबे समय से गायब रहने वाले दो कर्मचारियों को निलंबित करने का प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है।

बताया गया कि स्कूल शिक्षा के संयुक्त संचालक के कुमार आज सुबह जय नारायण पाण्डेय स्कूल पहुंचे। जबकि स्कूलों में ऑनलाइन क्लॉस चलाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन यहां शिक्षक गायब थे। संयुक्त संचालक ने शिक्षकों को लेकर प्राचार्य से पूछताछ की, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जांच में यह भी पाया गया कि शिक्षकों के अलावा प्रयोगशाला सहायक जय कुमार दुबे, और सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी मयंक माथुर भी लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। इस पर दोनों को निलंबित करने का प्रस्ताव संयुक्त संचालक दफ्तर को भेजने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों का वेतन बिना अनुमति  के जारी नहीं करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल समय में गायब रहने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी करने के लिए कहा है, और उन्हें तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। जिन शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है उनमें सुचिता पाण्डेय, कुसुमलता गोपाल, राजरानी पंडा, उमा शंकर साहू, केव्ही राव, हेमा पाण्डेय, आशीष शर्मा, एनके साहू, उज्जवला अमंस्ट, चंद्रकांता शुक्ला, श्वेता कवार, दीपिका साहू, निशा शर्मा, चेतना राठौर, धीरज पवार सभी व्याख्याता, अनुराधा द्विवेदी शिक्षक, संजय गौतम सहायक शिक्षा, उमाकांत चंद्राकर सहायक शिक्षक, सुहेल यजदानी सहायक शिक्षक हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news