कोरिया

विधायक की अनुशंसा पर विकास कार्यों के लिए ढाई करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर
20-Jan-2022 5:19 PM
विधायक की अनुशंसा पर विकास कार्यों के लिए ढाई करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 जनवरी।
सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों हेतु 2 करोड़ 71 लाख 81 हजार रूपए की प्रशासकीय मंजूरी भी प्रदान की गई।
जिन निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ से अधिक की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई है, उनमें विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत भल्लौर स्थित खुरपी नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 15 लाख, छिपछिपी स्थित खटकी नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 15 लाख, ग्राम पंचायत महाई स्थित चुहिया नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 19 लाख 93 हजार, चैनपुर के फटर्री नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 15 लाख 77 हजार, ताराबहरा के ग्राम बैरागी स्कूल मार्ग स्थित नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 14 लाख 85 हजार, डोमनापारा स्थित बहेरा नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 15 लाख 13 हजार, साल्ही के खोंधरा नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 11 लाख 27 हजार, डिहुली के छुही नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 18 लाख 60 हजार, पहाड़हंसवाही स्थित सेमथानी रोड में आरसीसी पुलिया निर्माण 18 लाख, सेमरा स्थित खर्रा नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 15 लाख एवं रोझी स्थित खरीखा नाला में 18 लाख की लागत से आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार विकासखंड भरतपुर में जिन कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है, उनमें मैनपुर स्थित रक्साडोल नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य 10 लाख 24 हजार, जनकपुर आवास पारा में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य 17 लाख 52 हजार, नौगई स्थित घुरधोवा नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 6 लाख, लाखनटोला के जुड़वानी नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य 8 लाख, नौगई में चक्रधारी घर के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य 5 लाख, नौडिया में पशु शेड निर्माण 1 लाख 5 हजार, हरचौका स्थित माध्यमिक शाला में अहाता निर्माण कार्य 7 लाख 46 हजार, नेरूवा स्थित बहेरा नाला रजरावल में आरसीसी पुलिया निर्माण 10 लाख, ग्राम पंचायत नेरूवा लोकल नाला सुरेश घर पास आरसीसी पुलिया निर्माण 10 लाख, ग्राम पंचायत मसर्रा साजा घाट नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 10 लाख एवं ग्राम पंचायत मसर्रा लोकल नाला गोठान पहुँच मार्ग में 10 लाख की लागत से आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य को मंजूरी प्रदान की गई है।

विधायक कमरो ने लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत के साथ जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news