बिलासपुर

6 माह से वेतन नहीं मिला, एटीआर के 300 से अधिक दैनिक वेतन भोगी बेमियादी धरने पर
20-Jan-2022 5:27 PM
6 माह से वेतन नहीं मिला, एटीआर के 300 से अधिक दैनिक वेतन भोगी बेमियादी धरने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 जनवरी।
6 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट से घिरे अचानकमार टाइगर रिजर्व के 311 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने काम बंद कर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है।


छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संगठन मुंगेली के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार चेचान ने बताया कि वेतन भुगतान को लेकर उन्हें वन मंत्री ने आश्वासन दिया था। उन्होंने यह भी बताया था कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी एनटीसीए से बजट मिल गया है इसके बाद 7 जनवरी को प्रदेश के दो अन्य टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों के लिए राशि आवंटित कर दी गई है। पर केवल अचानकमार टाइगर रिजर्व का पैसा रोक दिया गया है। 6 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण ये दैनिक वेतन भोगी श्रमिक गंभीर आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यदि इन्हें वेतन भुगतान नहीं किया गया तो वे अपनी बेमियादी हड़ताल जारी रखेंगे और जिले के दूसरे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तथा चतुर्थ वर्ग कर्मचारी भी उनका साथ देंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news