सरगुजा

खाद्य मंत्री ने किया 8 करोड़ 92 लाख से बनने वाले पुल का शिलान्यास
20-Jan-2022 7:34 PM
खाद्य मंत्री ने किया 8 करोड़ 92 लाख से बनने वाले पुल का शिलान्यास

शिलालेख में जिपं-जनपद सदस्य व सरपंच का नाम नहीं होने पर भडक़े भाजपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 जनवरी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने गुरूवार को लालमाटी पथरई से सरमना मार्ग में माण्ड नदी पर 8 करोड़ 91 लाख 76 हजार रुपये की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया। इस पुल की लंबाई 154 मीटर होगी।

इस अवसर पर खाद्य मंत्री ने कहा कि पिछले 15 वर्ष से इस पुल के निर्माण के लिए इस क्षेत्र के लोगों ने इंतजार किया, लेकिन अब उनके इंतजार को विराम लग गया है। हमारी सरकार ने यहां की लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास का पैमाना उस क्षेत्र में स्थित सडक़, पुल एवं आवागमन की सुविधा से होता है। इस पुल के बनने से लोगों को बरसात के दिनों में लंबी दूरी की यात्रा करने में निजात मिलेगी। मैनपाट पहुंचने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का काम किया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अब किसानों को प्रति एकड़ 9000 रुपये आदान सहायता दी जाएगी। किसान धान के अलावा अन्य फसल लेकर आदान सहायता राशि का लाभ ले सकेंगे।

इस अवसर पर जनपद पंचायत बतौली के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जनपद सदस्य विवेकानंद कश्यप, बासेन की सरपंच श्रीपति एक्का, अधीक्षण अभियंता जीपी तिग्गा, जिला खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सेतु विभाग के ईई पर भडक़े भाजपा के नेता
बतौली विकासखंड के सरमना ग्राम पंचायत में सेतु (पुल)एवं पहुंच मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के द्वारा किया गया था। शिलालेख में स्थानीय सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य का नाम शिलालेख में नहीं होने पर प्रदेश कार्यसमिति भाजयुमो के सदस्य अमित गुप्ता व अन्य भाजपा नेता ने वहां मौजूद सेतु विभाग के कार्यपालन अभियंता एस. के. महापात्रा को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि शासकीय कार्यक्रम था और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की जो उपेक्षा की गई है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आगे किसी भी कार्यक्रम में उपेक्षा की गई तो इसका और भी मुखर होकर विरोध किया जाएगा। इस दौरान भाजपा महामंत्री देवनाथ सिंह, निशान्त गुप्ता भाजपा मंडल महामंत्री बतौली तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news