सरगुजा

पंचायत उपचुनाव : जिले में 75.31 फीसदी मतदान
20-Jan-2022 7:55 PM
पंचायत उपचुनाव : जिले में 75.31 फीसदी मतदान

अम्बिकापुर, 20 जनवरी। त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के अंतर्गत जिले में 3 सरपंच एवं 1 पंच पद के लिए 20 जनवरी को हुए मतदान का प्रतिशत 75.31 रहा। मतदाताओं ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान किया। सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। सर्वाधिक मतदान अम्बिकापुर जनपद के पंचायत सोनपुरकला में 78.24 प्रतिशत रहा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत सोनपुरकला के सरपंच पद के निर्वाचन के लिए ग्राम पंचायत में दो मतदान केन्द्र बनाए गए थे। यहां कुल मतदाता 1126 में से 881 ने मतदान किया। इसी प्रकार लुंड्रा जनपद के ग्राम पंचायत गंगापुर में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए 74.13 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल मतदाता संख्या 724 में से 536 ने मतदान किया।

मैनपाट जनपद के ग्राम पंचायत कदनई में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए 72 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल मतदाता 1353 में से 691 ने मतदान किया। इसी जनपद के ग्राम पंचायत समनिया के वार्ड क्रमांक 1 के पंच पद के निर्वाचन के लिए कुल मतदाता 38 में से 31 ने मतदान किया। शाम तक मतगणना भी पूरा कर लिया गया तथा गणना पत्रक प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं को प्रदाय किया गया।  ज्ञात हो कि पंचायत उप निर्वाचन अंतर्गत 3 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 3 पदों के लिए 7 उम्मीदवार तथा पंच के 1 पद के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news