कांकेर

पंचायत उपचुनाव: जिले में 83.19 फीसदी मतदान
20-Jan-2022 9:43 PM
पंचायत उपचुनाव: जिले में 83.19 फीसदी मतदान

पॉजिटिव मतदाताओं ने पीपीई किट पहनकर डाला वोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 20 जनवरी।
त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव में कांकेर जिले में 83.19 फीसदी मतदान हुआ।

जनपद पंचायत नरहरपुर के बनसागर में सरपंच पद के लिए चुनाव में ग्राम के दो कोरोना पॉजिटिव पुरुष मतदाताओं ने पीपीई किट पहनकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नरहरपुर के बीएमओ डॉ. प्रशांत सिंह के निगरानी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को भी पीपीई कीट उपलब्ध कराया गया था।

त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में कांकेर जिले के 27 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 18 पद एवं वार्ड पंच के 37 पदों के निर्वाचन कराया गया, प्रात: 7 से दोपहर 3 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया तथा मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों में ही मतों की गणना की गई। पंचायत उप निर्वाचन के लिए जिले में 47 मतदान केन्द्र बनाये गये थे।

चारामा विकासखंड में 1, नरहरपुर में 2, भानुप्रतापपुर में 3 और कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में 41 मतदान केंद्र बनाया गया था, जिसमें 9585 पुरूष मतदाता एवं 8646 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news