राजनांदगांव

छजकां ने की नियम विरुद्ध रेत खनन करने वालों पर कार्रवाई की मांग कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
21-Jan-2022 3:47 PM
छजकां ने की नियम विरुद्ध रेत खनन करने वालों पर कार्रवाई की मांग कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 21 जनवरी। अजीत जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते पनेका बांकल के समीप शिवनाथ नदी को अनाथ (नियम विरुद्ध रेत खनन) करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।

श्री अग्रवाल ने ज्ञापन में कहा कि पनेका बांकल के समीप जीवनदायिनी शिवनाथ नदी को अनाथ करने वालों पर कार्रवाई होना चाहिए। इस मामले में केवल 2 बिन्दुओं में जांच करें। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी, उस समय से अवैध खनन से निकाली गई रेत अलग हो जाएगी और नियम विरुद्ध खनन करने वाले पर कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने मांग करते कहा कि रेत खनन करे वालों की लीज की शर्तें जो केवल भिलाई इस्पात संयंत्र को रेत देने की है, जिसे खुले बाजार में बेचने की नहीं है। वहीं पर्यावरण नियमों को ताक में रखकर नदी का रास्ता रोककर खनन करने का अधिकार किसी को भी नहीं तो वह कैसे खनन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त बिन्दुओं पर 7 दिन में जांच कर कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की जाएगी।
जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष शमसुल आलम, युवा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, रॉबिन सायमोन, योगेश यादव, भरत कुमार यादव, रामप्रसाद यादव शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news