राजनांदगांव

साढ़े 3 सौ बकायेदारों से 32 लाख की वसूली, ढाई सौ की बिजली काटी
21-Jan-2022 4:00 PM
साढ़े 3 सौ बकायेदारों से 32 लाख की वसूली, ढाई सौ की बिजली काटी

डोंगरगढ़-छुरिया क्षेत्र में चलाया सघन अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी।
डोंगरगढ़ एवं छुरिया क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में डोंगरगढ़ संभाग के सभी वितरण केन्द्र यथा डोंगरगढ़ शहर एवं ग्रामीण, ढ़ारा, मुसराकला, छुरिया, लालबहादुर नगर एवं सडक़ चिरचारी में बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों के विच्छेदन की कार्रवाई करते ऐसे 246 विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए। इस अभियान में 347 बकायादार उपभोक्ताओं से 32 लाख 4 हजार रुपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया।

गौरतलब है कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि में बिजली बिल भुगतान के लिए स्पॉट बिलिंग के माध्यम से विद्युत देयक जारी किए जाते हैं। उसके बाद बिजली बिल के देयकों के भुगतान में विलंब होने पर कई दफा सूचना देने के बाद भी बिल नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को विच्छेदित करने की कार्रवाई की जा रही है।

डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता केवी मैथ्यू ने बताया कि डोंगरगढ़ एवं छुरिया उपसंभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते 246 उपभोक्ताओं पर 27 लाख 16 हजार रुपए बकाया राशि के भुगतान नहीं किए जाने पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं। ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। इस अभियान के दौरान जांच दलों द्वारा 137 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों की जांच की गई तथा 157 नग सिंगल फेज एवं 5 नग थ्री फेज खराब/बंद मीटरों को बदलने की कार्रवाई भी की गई। उन्होंने सभी बकायादार उपभोक्ताओं से आग्रह करते कहा कि विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करें।
ताकि विच्छेदन की कार्रवाई से होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news