रायगढ़

कुएं में गिरा चैसिंगा, वन विभाग ने पकडक़र पशु चिकित्सालय में करवाया उपचार
21-Jan-2022 4:01 PM
कुएं में गिरा चैसिंगा, वन विभाग ने पकडक़र पशु चिकित्सालय में करवाया उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जनवरी।
धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आज सुबह गेरसा गांव से खबर मिली कि एक सूखे कुएं में चैसिंगा गिरा हुआ है और गिरकर जख्मी भी हो गया है। सूचना पर वन अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र के संबंधित वन अमला तत्काल मौके पे पहुंच ग्रामीणों की मदद से चैसिंगा नस्ल के जानवर को सकुशल कुएं से निकालने रेस्क्यू में जुट गए। जिनमें उन्हें सफ लता भी मिली, तत्पश्चात उसे सुरक्षित जाल में डालकर अधिकारियों के निर्देशानुसार स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशुचिकित्सालय ले जाया गया जहां पता चला कि चैसिंगा के बाएं पैर के पास बड़ा कट लग गया है, जिसे काफी जद्दोजहद के बाद टांका लगाकर उपचार किया गया।

डॉक्टर के अनुसार चैसिंगा जब कुएं में गिरा उस वक्त किसी धार लकड़ी या पत्थर से कट लगा होगा और वह जख्मी हो गया। बहरहाल चैसिंगा के उपचार बाद वन विभाग की टीम उसे अपने कस्टडी में सुरक्षित रखे हुए है। डॉक्टर से दोबारा चेकअप कराया जायेगा, जब तक कि वह स्वस्थ तौर पे जंगल या अभ्यारण में छोडने लायक नहीं हो जाता है, फिलहाल घायल चैसिंगा वन विभाग की सुरक्षा में है बता दें, चैसिंगा रेस्क्यू में गेरसा सर्किल अधिकारी, वन कर्मी एवं वन मित्रदल समेत गांव के ग्रामीण शामिल रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news