राजनांदगांव

पुल निर्माण शुरू, ग्रामीणों में खुशी
21-Jan-2022 4:05 PM
पुल निर्माण शुरू, ग्रामीणों में खुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ चौकी, 21 जनवरी । 
ग्राम दाऊटोला में शिवनाथ नदी में साढ़े 8 करोड़ की लागत से प्रस्तावित उच्च स्तरीय पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
दाउटोला के ग्रामीणों ने बताया कि दाउटोला डुमरघुचा से धनगांव माणिकपुर के मध्य शिवनाथ नदी में पुल निर्माण की मांग तीन दशक पुरानी है। कांग्रेस के भूपेश सरकार ने ग्रामीणों की मांग पर यहां उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 29 सितंबर 2021 को दाउटोला डुमरघुंचा से धनगांव माणिकपुर मार्ग में शिवनाथ नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए वर्चुअल भूमिपूजन किया था। सीएम के भूमिपूजन करने के बाद से ही इस क्षेत्र के ग्राम दाउटोला, डुमरघुंचा, बरारमुंडी, आटरा, बहोरनभेडी, माहुद मंचादुर, आतरगांव, सिरलगढ, बूटाकसा, मोहड, दनगढ क्षेत्र के निवासियो में हर्ष व्याप्त था।

दाउटोला सरपंच सुरजा श्याम , रेवाराम निषाद, दिलीप सेन, भैयाराम यदु , हुमन सिंह, पंचराम मंडावी, रामभरोसा मरकाम, मुकुंद साहू ने बताया कि शिवनाथ नदी में पुल निर्माण नहीं होने से इस क्षेत्र के 30 हजार से अधिक की आबादी को वर्षा ऋतु के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि बरसात के तीन माह में यहां पर सडक़ संपर्क नदी में पानी होने के कारण टूट जाता था।

ग्रामीणों ने नदी में पुल निर्माण शुरू होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व जिला प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का आभार ज्ञापित किया है। ग्रामीणों ने कहा कि तीस वर्ष पुरानी मांग पूरी होने का लाभ सीधा कांग्रेस सरकार को मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news