बलौदा बाजार

सूने मकान में चोरी, एटीएम ले गए चोर, पौने 3 लाख निकाला
21-Jan-2022 4:21 PM
सूने मकान में चोरी, एटीएम ले गए चोर, पौने 3 लाख निकाला

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 जनवरी।
श्याम कॉलोनी बलौदाबाजार में अज्ञात चोरों ने सूने घर की अलमारी का ताला तोडक़र उसमें रखे नगद एवं बैंक के एटीएम उड़ा गए।  पश्चात एटीएम की सहायता से 2.81 लाख रुपए का आहरित भी कर लिया, जिसकी प्राथमिकी पीडि़त महिला ने थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी या सत्या त्रिवेदी पति नरेंद्र त्रिवेदी निवासी श्याम कॉलोनी छुईहा भाटापारा रोड बलौदाबाजार 14 जनवरी को अपने परिवार के साथ बिलासपुर गई हुई थी, घर के गेट में ताला लगा था, 17 जनवरी की रात्रि 12.30 अचानक एटीएम से रुपए हरण होने का उनके मोबाइल नंबर पर आया, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 281404 उनके अकाउंट से एटीएम व स्वयं के माध्यम से निकाल लिया गया था। प्रार्थी का एटीएम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं भारतीय स्टेट बैंक बलौदबाजार का था, जो घर के अलमारी के अंदर लाकर में रखा हुआ था, वहीं रूपये आहरण होने का मैसेज प्राप्त होने पर एटीएम चोरी होने की आशंका पश्चात महिला ने तत्काल ही अपने पड़ोसी को फोन कर घर का जायजा लेने भेजा, जिससे घर के दरवाजे की कुंडी अखाड़ा होने अंदर अलमारी खुले होने के अलावा कपड़ा अस्त-व्यस्त जमीन पर पड़ा होने की जानकारी दी।

प्रार्थी 18 जनवरी को सुबह 4 बजे अपने घर पहुंची थी, जहां अलमारी को देखने पर लाकर में रखे एटीएम कार्ड एवं 15 सौ रुपए नगद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पार कर दिया गया था। आरोपी द्वारा 16 से 18 जनवरी के मध्य रुपये का आहरित किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर मामले में भादवि की धारा 380 457 पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news