दुर्ग

शौर्य संगठन ने किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का शुभारंभ, जरूरतमन्दों को मिलेगी प्राणवायु
21-Jan-2022 5:24 PM
  शौर्य संगठन ने किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का शुभारंभ, जरूरतमन्दों को मिलेगी प्राणवायु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 21 जनवरी। शौर्य युवा संगठन द्वारा आदर्श ग्राम कोडिय़ा में स्वामी विवेकानंद जी जन्म जयंती के अवसर पर 12 से 19 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय युवा सप्ताह 2022 का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत दुर्ग कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, जनपद पंचायत दुर्ग कृषि सभापति राकेश हिरवानी, धनोरा क्षेत्र जनपद सदस्य बुधवंतीन मधुकर, ग्राम सरपंच चन्द्रभान सारथी, शौर्य संगठन के संरक्षक भरत चन्द्राकर, राजू चन्द्राकर, हस्तशिल्प प्रशिक्षक गायत्री निषाद सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।

शौर्य युवा संगठन के सचिव व मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज ने बताया कि  बी एजुटेड मूवमेंट संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सहयोग से आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन का शुभारंभ उपस्थित अतिथि एवं स्वास्थ्य केंद्र हनोदा, मितानिन, महिला चेतना पुलिस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर की गई। साथ ही नेयुके दुर्ग के सहयोग से संगठन द्वारा महिलाओं के कौशल उन्नयन हेतु 3 माह का नि:शुल्क हस्तशिल्प प्रशिक्षण शिविर का अतिथियों ने निरीक्षण कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया।

एनवाईवी यादवेंद्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा के निर्देशन में 12 से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, जनजागरूकता कार्यक्रम, खेल, निबन्ध, गायन, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। ग्राम कोडिय़ा में समापन समारोह के अवसर पर देशभक्ति पर आधारित जिला स्तरीय ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लोक कलाकार अजय चतुर्वेदी एवं शास्त्रीय गीतकार पूनम शर्मा जी के निर्णय पर रूपराम साहू प्रथम, डेविसा भारद्वाज द्वितीय एवं ममता विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर ने शौर्य संगठन को बधाई देते हुए कहा गांव में 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन के उद्घाटन से आसपास के लोगों इस सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने हस्तशिल्प प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गोदना आर्ट का बाजार में अच्छा मांग है। इसे निरन्तर जारी रखें और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने में अग्रसर रहें। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशिक्षणार्थियों को आगे अवसर दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

राकेश हिरवानी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा शौर्य संगठन के हर कार्यक्रम में नवाचार देखने को मिलता है। समाज के प्रति इनका समर्पण एवं निष्ठा से गांव सहित आसपास के ग्रामीण युवाओं में सकारात्मक दिशा में बदलाव देखने को मिलता है। कार्यक्रम में ग्राम के मितानिन, महिला चेतना पुलिस एवं अतिथियों को संगठन ने प्लस ऑक्सीमीटर प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य भारद्वाज ने एवं आभार यादवेंद्र साहू ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री निषाद, लक्ष्मी निषाद, ममता साहू, लक्ष्मी भारद्वाज, रूखमणी यादव, हुलेश्वरी विश्वकर्मा, आरती, अंजू, कुसुम, मोना, कीर्ति, उषा सहित शौर्य संगठन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news