महासमुन्द

पंचायत उप चुनाव में भारी मतदान, देर रात तक चली गिनती
21-Jan-2022 5:30 PM
पंचायत उप चुनाव में भारी मतदान, देर रात तक चली गिनती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,21 जनवरी।
जिले में कल गुरूवार को संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। पंचायत उप चुनाव मतदान में 75.94 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। जिला उप निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जनपद पंचायत महासमुंद में 73.21, जनपद पंचायत बागबाहरा में 73.18, जनपद पंचायत पिथौरा में 75.73, जनपद पंचायत बसना में 79.08 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदान जनपद पंचायत सरायपाली में 84.60 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिले में पंचायत के उप चुनावों में कुल 15,350 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 7690 पुरुष मतदाता और 7660 महिला मतदाताओं ने मत पत्रों के माध्यम से मतदान किए।

जिले में होने वाले पंचायत उप निर्वाचन की कुल 25 सीटों के लिए 61 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें महासमुंद की एक जनपद उप चुनाव के लिए छह अभ्यर्थी हैं। वहीं बागबाहरा और सरायपाली की तीन.तीन सरपंच की उपचुनाव के लिए 16 प्रत्याशी हैं।
पिथौरा के पांच सरपंच सीट के लिए 12 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य अजमाया। इसी तरह जिले में पंच के 13 सीटों के लिए भी उप चुनाव हुआ। इसके लिए 27 अभ्यर्थी मैदान में थे। पंच पद के लिए महासमुंद में तीन, बागबाहरा में एक, पिथौरा में चार, बसना में दो और सरायपाली में तीन सीटों पर मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक चला। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हुआ। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली। मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया।

महासमुंद जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 सोरिद, बनसिवनी, चोरभट्टी, गोपालपुर, कांपा, कौदकेरा में मतदान के प्रति उत्साह देखने मिला। यहां जनपद सदस्य के लिए मतदान हुआ। छह अभ्यर्थी यहां थे। वहीं 6029 मतदाताओं में से 40 फीसद मतदान सुबह 11 बजे तक हो गया था। मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं में ज्यादा उत्साह रहा वे कतार लगाकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करती रहीं।

जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 से जनपद सदस्य के लिए उपचुनाव लड़ रहे पूर्व जनपद अध्यक्ष दिवंगत भागीरथी चंद्राकर के पुत्र अरिन चंद्राकर ने चुनाव जीता। मतदान के बाद बूथों में ही मतगणना हुई। जिसमें सूत्रों के हवाले से अरिन को 1138 मतों की बढ़त निकटतम प्रतिद्वंदी से मिली। बहरहाल परिणाम की घोषणा 22 जनवरी को होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news