रायपुर

कांग्रेस समर्थित भूपेन्द्र बने जनपद सदस्य
21-Jan-2022 6:09 PM
कांग्रेस समर्थित भूपेन्द्र बने जनपद सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 21 जनवरी । 
जनपद पंचायत अभनपुर के अंतर्गत उप निर्वाचन के अंतर्गत जनपद सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 16 में जनपद सदस्य का निर्वाचन एवं ग्राम पंचायत नायकबांधा में सरपंच एवं विभिन्न 9 ग्राम पंचायतों में 12 वार्डों में पंचों का निर्वाचन हुआ। जिसमें 7 पंचों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है, जिसमें जनपद सदस्य के लिए एक पद सरपंच के लिए एक पद एवं शेष 5 वार्डों में मतदान किया गया तथा मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

ग्राम पंचायत नायकबांधा में सरपंच पद हेतु 3 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें रूपा पूरण कोसरिया सरपंच पद हेतु चुना गया। इसी प्रकार जनपद क्षेत्र 16 मेंं हुए जनपद सदस्य उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र साहू ने 796 वोट के जबरदस्त बढ़त के साथ विजयी हुए। गुरुवार को सम्पन्न हुए इस उपचुनाव में कांग्रेस के भूपेंद्र साहू ने बीजेपी के कद्दावर महिला नेत्री नंदिनी साहू व निर्दलीय प्रत्याशी ताराचंद साहू को भारी मतों से परास्त कर दिया।

 ज्ञात हो किअभनपुर क्षेत्र के मानिकचौरी, हसदा -टोकरो को मिलाकर जनपद सदस्य क्षेत्र था, जहां के जनपद सदस्य रहे मनोहर साहू का कोरोनाकाल में निधन हो गया था। जिसके बाद यह क्षेत्र जनपद सदस्य विहीन हो गया था। ऐसे में जब यह उपचुनाव हुआ तो तीन प्रत्याशी मैदान पर थे, जिनमें कांग्रेस से भूपेंद्र साहू, बीजेपी से महिला नेत्री नंदिनी साहू व निर्दलीय उम्मीदवार ताराचंद साहू चुनाव लड़ रहे थे।

इन सभी में जनता ने मानिकचौरी निवासी भूपेंद्र साहू को अपना जनपद सदस्य चुना। सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हुआ। उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक वोट डाले गए।
इस दौरान लगभग तीनों गांव के ग्रामीणों ने बढ़ चढक़र शत प्रतिशत वोट डाले। जिनमें 796 मतों के लीड के साथ साथ कांग्रेस के भूपेंद्र साहू विजयी हुए।

अपने विजयी होने पर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र साहू ने जीत का श्रेय क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू व क्षेत्र की जनता के विश्वास को दिया। उपचुनाव के बीच मतदान सहित अन्य जरुरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार मानिकचौरी पहुंचे और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार पवन सिंह ठाकुर, टीआई अभनपुर एए अंसारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि गण व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news