सरगुजा

महिला पर्यवेक्षक के रिक्त पदों के लिए परीक्षा 23 को
21-Jan-2022 7:41 PM
महिला पर्यवेक्षक के रिक्त पदों के लिए परीक्षा 23 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 जनवरी।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा अयोजित महिला पर्यवेक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रथम पाली में परीक्षा प्रात: 9 से दोपहर 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर ने आदेश जारी कर परीक्षा केन्द्रों के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। जारी आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार लखनपुर श्रुति धुर्वे को शासकीय उमावि लहपटरा, शासकीय बालक उमावि लखनपुर, शासकीय कन्या उमावि लखनपुर, विद्या ज्योति उमावि लखनपुर एवं पं. नेहरू बाल मंदिर लखनपुर का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार उदयपुर श्री सुभाष शुक्ला को शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर, शासकीय बालक उमावि उदयपुर एवं शासकीय कन्या उमावि उदयपुर का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नायब तहसीलदार लुंड्रा मुखदेव यादव को शासकीय उमावि रघुनाथपुर, प्रभात उमावि राई एवं शासकीय उमावि लमगांव का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

नायब तहसीलदार लुंड्रा अनिरूद्ध मिश्रा को शासकीय कन्या उमावि, शासकीय बालक उमावि लुंड्रा का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार बतौली वेदराम चतुर्वेदी को शासकीय बालक उमावि बतौली, शासकीय कन्या उमावि बतौली एवं संत यूजिन हाई स्कूल बोदा का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

परीक्षा के दौरान अनैतिक कार्यों को रोकने उडऩदस्ता दल गठित
कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा आदेश जारी कर परीक्षा केन्द्र में अनैतिक कार्यां को रोकने के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर प्रदीप कुमार साहू एवं नायब तहसीलदार अम्बिकापुर किशोर कुमार वर्मा को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय राजमोहिनी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय पालिटेक्निक कॉलेज, उर्सुलाइन कन्या उमावि, हॉलीक्रास वूमेन्स कॉलेज, हॉलीक्रास कांवेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, हॉलीक्रास कांवेंट उमावि, कार्मेल स्कूल, श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय, सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर, विवेकानंद विद्यानिकेतन, सरस्वती शिशू मंदिर उमावि, अम्बिका मिशन बिरनीबेड़ा, संत हरकेवल विद्यापीठ उमावि, नेहरू विद्या मंदिर नमनकला सेंट जोन्स उमावि, शासकीय आरएमडी कॉलेज, शासकीय उ0मा0वि0 गांधीनगर का दायित्व सौंपा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news