कोरिया

ग्रामीण से 6 लाख की ठगी, 4 आरोपियों की तलाश
21-Jan-2022 7:56 PM
ग्रामीण से 6 लाख की ठगी, 4 आरोपियों की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 जनवरी।
थानांतर्गत चैनपुर निवासी एक ग्रामीण के साथ 6 लाख की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस द्वारा 4 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

चैनपुर निवासी 60 वर्षीय छोटेलाल पिता जय सिंह गोंड़ ने बताया कि घटना दिवस 28 दिसंबर 2021 को दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से उसके घर पर आए और कहा कि वे जेसीबी मशीन से काम करते हैं। खेत आदि बनवा लो, सस्ते में काम कर देंगे। इस पर उसने कहा कि वह परिवार वालों से चर्चा कर बताएगा। इसके बाद वे दोनों व्यक्ति चले गए।  फिर 2 दिन बाद 31 दिसंबर को जेसीबी मशीन लेकर 4 व्यक्ति साथ आये और काम करा ही लो चलो खेत दिखा दो कहने लगे, तब पुत्र मनमोहन सिंह उन्हें खेत दिखाने ले गया। दोपहर करीब 12 से सायं 6 बजे तक खेत में काम किया गया। जाते समय डीजल भरवाने के लिए 2 हजार रूपए नगद लिए और चारों व्यक्ति जेसीबी लेकर चले गए। इसके बाद 3 व 4 जनवरी को कई बार मोबाइल पर पैसा के लिए फोन किया गया।
 
पांच जनवरी की सुबह करीब 10 बजे घर पर 2 व्यक्ति आए और मोटर सायकल में बैठाकर उसे खेत ले गए, जहां 2 व्यक्ति पहले से मौजूद थे। चारों ने कहा कि खेत में बहुत ज्यादा काम हुआ है, पैसा स्क्वायर फीट में लेंगे। अपना पासबुक और चेक बुक लेकर बैंक चलो, पैसा लेकर आते हैं।

उसने बताया कि 4 व्यक्तियों में एक के साथ उन्हीं की मोटरसाइकिल में बैठकर वह सेन्ट्रल बैंक गया। साथ गए व्यक्ति ने बिना उससे पूछे 6 लाख रूपए अन्य व्यक्ति से लिखवाए और मुझे चेक देकर कहा कि काउंटर से पैसा ले लो, तब काउंटर से 200 और 500 के नोट मिलाकर 6 लाख रूपए उसे दिए गए, जिसे वह अपने झोले में रख लिया। साथ गए व्यक्ति द्वारा उसे अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर कुछ दूर लाया गया और रास्ते में यह कहकर उतार दिया गया कि उसे झोला दो, वह तुरंत आता है। इसके बाद वह झोले में रखी रकम लेकर फरार हो गया।

 उसने कहा कि भतीजे चैत सिंह को घटना की जानकारी दी और कहा कि खेत में जो 3 व्यक्ति हैं, उन्हें रोककर रखना। चैत सिंह खेत पर गया तो तीनों व्यक्ति फरार हो चुके थे। उसने कहा कि अपने परिजनों के साथ मिलकर उन चारों व्यक्तियों और जेसीबी मशीन को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news