कोण्डागांव

पंचायत उपचुनाव : विश्रामपुरी ‘अ’ में सुशीला, ‘ब’ में पुष्पा की जीत
21-Jan-2022 9:28 PM
पंचायत उपचुनाव : विश्रामपुरी ‘अ’ में सुशीला, ‘ब’ में पुष्पा की जीत

खरगांव में प्रभुलाल, बीरापारा में राधा बनीं सरपंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 21 जनवरी।
केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़ेराजपुर विकासखंड के पांच ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सरपंच एवं वार्डपंच पद हेतु गुरुवार को आम चुनाव आयोजित किया गया था। इसमें ग्राम पंचायत विश्रामपुरी ‘अ’, विश्रामपुरी ‘ब’, बिरापारा, जिर्रापारा एवं खरगांव ग्राम पंचायतों में चुनाव हुआ। इसके लिए कुल 13 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रही। तत्पश्चात मतगणना कर पीठासीन अधिकारियों के द्वारा चुनाव परिणामों की घोषणा की गई।

विश्रामपुरी ‘अ’ में सरपंच पद की दावेदारी करने वाली निर्मला शोरी को 465 मत मिले, वहीं दूसरी दावेदार सुशीला नेताम 482 मत प्राप्त कर विजयी हुईं। विश्रामपुरी ‘ब’ में सरपंच पद की ईश्वरी मरकाम को 217 मत प्राप्त हुए, तो दूसरी दावेदार पुष्पा चांदेकर 377 मत हासिल कर विजयी हुईं। ठीक इसी प्रकार से ग्राम खरगांव में प्रभुलाल नेताम ने 259 मत, ग्राम बीरापारा में राधा-संतुराम मरकाम ने 1,124 मत प्राप्त कर जीत हासिल किया। वहीं ग्राम पंचायत जिर्रापारा में समलबत्ती शोरी निर्विरोध सरपंच पद हेतु निर्वाचित हुए।

ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में नगर पंचायत विश्रामपुरी को विखण्डित कर 5 ग्राम पंचायत बिरापारा, जिर्रापारा, खरगांव, विश्रामपुरी अ और विश्रामपुरी ब बनाया गया था। जिसमे सरपंच का कार्यकाल पूर्ण होने पर 20 जनवरी को आम चुनाव का आयोजन किया गया था। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 से दोपहर 3 बजे समाप्त हुई। तत्पश्चात लगभग 2-3 घण्टों तक चली मतगणना के परिणामस्वरूप विश्रामपुरी ‘अ’ में सुशीला नेताम को 482 तो निर्मला शोरी को 465 मत मिला 17 मत से सुशीला नेताम विजयी हुईं। ठीक इसी प्रकार से विश्रामपुरी ‘ब’ में पुष्पा चांदेकर को 377 वोट एवं ईश्वरी मरकाम को 217 वोट ही मिला, फलस्वरूप 160 मतों से पुष्पा चांदेकर की जीत हुई।

ग्राम पंचायत बीरापारा में राधा मरकाम को 1124 मत मिले तथा कमिलता मरकाम को 565 वोट में सिमट गयीं। जिसके चलते 559 मतों से राधा मरकाम ने जीत हासिल किया। ग्राम पंचायत खरगांव से प्रभु मरकाम को 259 प्राप्त हुए, वहीं नथलु मरकाम को केवल 236 मत ही मिले। अत: 23 मतों से प्रभु मरकाम ने जीत हासिल कर सरपंच के रूप में निर्वाचित हुए हैं। जीत के बाद विजेता प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने देर रात तक आतिशबाजी एवं विजय जुलूस निकाल कर जीत का जश्न मनाया।

जिर्रापारा सरपंच सहित कई वार्ड पंच  निर्विरोध
त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत जिर्रापारा सरपंच पद के लिए समलबत्ती शोरी निर्विरोध हुईं, वहीं सभी 10 वार्ड भी निर्विरोध चुने गये। इस तरह पांच पंचायतों में एक सरपंच समेत 55 वार्ड पंच वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news