बीजापुर

कौशलनार पीएचसी में अधूरे काम के पूरे पैसे निकाले ?
21-Jan-2022 9:29 PM
कौशलनार पीएचसी में अधूरे काम के पूरे पैसे निकाले ?

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 21 जनवरी।
जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के अतिसंवेदनशील गांव कौशलनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 महीने पहले भवन में मरम्मत किया गया है, जिसमें महज 3 कमरों में टाइल्स लगाया गया है। जबकि भवन में न तो खिडक़ी दरवाजा लगाया गया है और न ही प्लास्टर किया गया है।

भवन में रंग रोगन भी नहीं किया गया हैं। भवन आज भी खण्डर में तब्दील हैं। बावजूद इस अधूरे मरम्मत कार्य की पूरी राशि निकाल लेने की खबर है। इधर अफसरों को पता ही नहीं कि काम कौन से मद से किया गया है और कितने लागत का है?

 इधर, जिला निर्माण समिति कह रही है कि ये उनका काम नहीं है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य केंद्र भवन के 3 कमरों में टाइल्स जरूर लगाई गई है, लेकिन इस काम की एजेंसी और इसके मद की जानकारी से वे भी अनभिज्ञ हैं।

इस मामले में बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने कहा कि उन्हें भी इसकी जानकारी आई है। वे जल्द ही जांच कर कार्रवाई करेंगे।

 सीएमएचओ आरके सिंह का कहना है कि कौशलनार स्वास्थ्य केंद्र में टाइल्स लगाकर अधूरा काम किया गया है। लेकिन कार्य एजेंसी की जानकारी उन्हें भी नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी लगी है कि 10 लाख की लागत से यहां मरम्मत और 17 लाख की लागत से यहां सामान का काम था। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे इसका परीक्षण कर कार्यवाही करेंगे।

वहीं भैरमगढ़ के बीएमओ ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति से काम का टेंडर निकला था, लेकिन कौन से मद से काम हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं हैं।

गौरतलब है कि कौशलनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 27 लाख की लागत से भवन मरम्मत का काम किया गया हैं। यहां मरम्मत के नाम पर महज तीन कमरों  में टाइल्स लगाकर खानापूर्ति की गई है। सूत्रों के मुताबिक यह काम धमतरी के किसी ठेकेदार को दिया गया था। जिसने इस काम को स्थानीय ठेकेदार से पेटी में करवाया हैं।

ज्ञात हो कि कौशलनार जिले का अतिसंवेदशील गांव हैं। यहां पहुंचने के लिए नाव के जरिये नदी पार कर पहुंचा जाता हैं। इस गांव में प्रशासन का दखल कम होने से इसका फायदा ठेकेदार और संबंधित विभाग ने पूरी तरह से उठाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news