कोण्डागांव

संयुक्त संचालक बस्तर से टीचर्स एसो. ने की मुलाकात, ज्ञापन सौंपा
21-Jan-2022 9:41 PM
संयुक्त संचालक बस्तर से टीचर्स एसो. ने की मुलाकात, ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 जनवरी।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह एवं बस्तर के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता  ने बताया कि सहायक शिक्षक एवं शिक्षक एलबी संवर्ग की पदोन्नति, वरिष्ठता निर्धारण सहित अन्य विषयों को लेकर छ. ग. टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व बस्तर संभाग प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर हेमन्त उपाध्याय से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। साथ ही उनसे कई बिंदुओं पर चर्चा की।

संयुक्त संचालक से चर्चा करते हुए बताया कि नियमानुसार वरिष्ठता सूची का संधारण सहायक शिक्षक एवं शिक्षक ईटी एलबी संवर्ग के संविलियन सूची एक जुलाई 2018 की स्थिति में बस्तर संभाग के सभी जिले के डीईओ के द्वारा प्रत्येक जिले का संविलियन आदेश जारी हुआ है, उक्त संविलियन आदेश में भी कई वरिष्ठ शिक्षक कनिष्ठ हो गए हैं।

संभागीय कार्यालय में मर्ज करने के पहले सभी जिले की वरिष्ठता सूची में वरिष्ठ शिक्षक ऊपर कनिष्ठ को नीचे के क्रम में स्थान दिया जाए। उसके बाद ही संभागीय कार्यालय में जिले के वरिष्ठता सूची को मर्ज किया जाए पात्र शिक्षक को वरिष्ठता के आधार पर सर्वप्रथम माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदस्थापना के बाद रिक्त हुए शिक्षक के पद को सहायक शिक्षक संवर्ग टीई एलबी को शिक्षक टीई एलबी संवर्ग के रिक्त पदों को जोडक़र पदस्थापना किया जाए।
अंतरिम क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा भरे जाने वाले वरिष्ठता सूची में जो शिक्षक पद में पदोन्नति ले लिए हैं, उन्हें डीईओ की वरिष्ठता सूची से हटा कर अंतिम वरिष्ठता सूची संधारण करने के बाद ही प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ अपना किया जाए। पदोन्नति हेतु रिक्त पदों की गणना छत्तीसगढ़ राजपत्र 2019 के प्रकाशन के बाद से जनवरी 2022 तक के पद एवं सेवानिवृत्त होने वाले और निधन से रिक्त होने वाले पदों को जोड़ा जावे। सुकमा दंतेवाड़ा बीजापुर नारायणपुर जिले में संचालित पोटा केबिन में शिक्षकों के पदों के सेटअप के आधार पर माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक के पदों पर पदोन्नति किया जाए । बस्तर संभाग में हो रही विभागीय पदोन्नति में रिक्त पदों की विषयवार संख्या स्कूलों के नाम जिला एवं ब्लाक सहित सार्वजनिक करते हुए पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से किया जावे । शिक्षक संवर्ग की टीई एलबी एवं सहायक शिक्षक संवर्ग टीई एलबी संवर्ग की संशोधित अंतिम वरिष्ठता सूची के प्रकाशन के बाद भी यदि कोई त्रुटि हो तो उसे भी दावा करने हेतु समय दिया जावे ।

1 अप्रैल 2021 की स्थिति में पीटीआई, उर्दू संवर्ग की जिला एवं संभाग स्तरीय वरिष्ठता सूची का भी निर्धारण किया जावे। स्थानांतरण के फलस्वरूप अपने पद के लिए गए निर्धारित क्षेत्र से पृथक अन्य क्षेत्र पर स्वैच्छिक स्थानांतरण से प्रदान की शिक्षकों को उनकी वरिष्ठता का निर्धारण स्थानांतरित निकाय में कार्यभार ग्रहण दिनांक के आधार पर किया जावें ।

ज्ञापन देते हुए संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय ने प्रत्येक बिंदु को गंभीरता से सुने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन प्रदान किया। ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, कोण्डागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, बस्तर जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, जगदलपुर जिला सचिव ताहिर शेख, इरसाद हुसैन अंसारी अशोक साहू, रजनीश मिश्रा, रोशन सहारे मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news