कोण्डागांव

साप्ताहिक बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी, ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी
21-Jan-2022 9:44 PM
साप्ताहिक बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी, ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

कोण्डागांव, 21 जनवरी। जिले अंतर्गत जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाकर शासन के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में आम जनता को अवगत कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 20 जनवरी को जिले के केशकाल विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत सिंगनपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गयी। जिसमें सरकार की उपलब्धियों व जनहितकारी योजना को प्रदर्शित किए गए।

इस दौरान साप्ताहिक बाजार में जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का तन्मयता के साथ अवलोकन किया गया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी सह सूचना शिविर को सार्थक निरुपित किया, वहीं सिंगनपुर में साप्ताहिक बाजार स्थल पर लगाई गई। छायाचित्र प्रदर्शनी को देखने वाले सभी लोगों को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों से जुड़े प्रचार-प्रसार सामग्री व ब्रोसर, पेम्पलेट इत्यादि का नि:शुल्क वितरण किया गया।

प्रदर्शनी के माध्यम से क्षेत्र के जनसाधारण शासन के द्वारा योजनाओं में ना केवल परिचित हुए बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों से लाभान्वित होने के लिए अभिप्रेरित हुए।

उक्त प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में शासन की महत्वाकांक्षी नरवा और गरवा, घुरवा व बाड़ी, गोधन न्याय योजना, सुपोषण अभियान, धन्वतरि योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय, वनवासियों को लघु वनोपज का वाजिब दाम, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, सार्वभौम पीडीएस योजना इत्यादि को रेखांकित किया गया। इस प्रदर्शनी के संचालन हेतु जिला जनसम्पर्क कार्यालय से महेश बघेल, घनश्याम नेताम, मिलन मरकाम, सहदेव मौर्य, अनुकृत कोर्राम मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news