राजनांदगांव

ग्वालियर में मिली लापता युवतियां परिजनों के हवाले
22-Jan-2022 1:09 PM
ग्वालियर में मिली लापता युवतियां परिजनों के हवाले

 पुलिस ने पूछताछ के बाद सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी।
चिचोला क्षेत्र से गुम हुई तीन नाबालिग समेत 5 युवतियों को पुलिस ने ग्वालियर से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गत् 19 जनवरी को चिचोला क्षेत्र के दो गांव के अलग-अलग परिवार की  के लोगों ने चिचोला थाना पहुंचकर जानकारी दी कि उनकी लड़कियां आपस में सहेली है, जो 18 जनवरी को घर में बिना बताए कहीं चली गई है। आसपास एवं

रिश्तेदारों में पतातलाश करने पर कोई जानकारी नहीं मिली।
परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर गुम इंसान एवं अपराध दर्ज कर प्रभारी पुलिस चौकी चिचोला द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में जानकारी दी और सायबर सेल से भी जानकारी साझा किया गया। मामले की गंभीरता को देखते एसपी संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में चिचोला पुलिस और सायबर सेल की टीम बालिकाओं को ढूंढने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में रवाना हुई।

सूत्रों से पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि 5 युवतियों को 18 जनवरी को डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन के आसपास देखा गया। पुलिस टीम तत्काल रेल्वे स्टेशन एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला। जिससे पता चला कि सभी युवतियां छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर रवाना हुई है। सायबर सेल द्वारा तत्काल ट्रेन का लोकेशन पता किया और ग्वालियर के बीच होने से आरक्षक मनीष मानिकपुरी सायबर सेल राजनांदगांव द्वारा आरपीएफ क्राईम ब्रांच नागपुर के प्रभारी विकास सिंह से संपर्क किया गया। जिनकी सहायता से आरपीएफ प्रभारी ग्वालियर संजय कुमार आर्या से फोन के माध्यम से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। साथ ही मेल माध्यम से गुम बालिकाओं का नाम, पता और फोटो भेजा गया। इस आधार पर ग्वालियर जीआरपी की सहायता से सभी पांचो युवतियों को ट्रेन से सकुशल बरामद कर लिया गया।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news