बलौदा बाजार

नवनिर्वाचित सरपंच-पंच ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की मुलाकात
22-Jan-2022 2:39 PM
नवनिर्वाचित सरपंच-पंच ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 जनवरी।
जिला बलौदा बाजार अंतर्गत पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव संपन्न होने उपरांत ग्राम पंचायत कुकुरदी व भद्रपाली के नवनिर्वाचित सरपंच पंच व ग्रामीण जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा से मुड़हीपार निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात किए। ग्राम पंचायत कुकुरदी से संतोष नेताम और ग्राम पंचायत भद्रापाली में रामलाल ध्रुव सरपंच के पद पर निर्वाचित हुए हैं।

उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत सरपंच का योगदान ग्राम के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण होता है। प्रशासन व्यवस्था में ग्राम पंचायत एक प्रथम कड़ी होती है, जिसके माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरपंच का प्रमुख दायित्व होता है।  ग्रामवासियों के साथ आपसी आपसी भाईचारा बनाकर उनकी समस्याओं को हरसंभव समाधान करने का प्रयास करना है।

श्री वर्मा ने आगे कहा कि ग्राम पंचायत कुकुरदी और भद्रापाली के ग्रामीणों के द्वारा उचित सरपंच का चयन किए हैं। मैं आशा करता हूं कि वे निश्चित रूप से ग्राम वासियों की आशाओं पर खरा उतरेंगे। श्री वर्मा द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों पंचों व सभी ग्रामीणों के प्रति बधाई ज्ञापित किए। उक्त अवसर पर ग्राम कुकुरदी व भद्रापाली के ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news