महासमुन्द

प्रदेश में खाद का कृत्रिम अभाव पैदा कर किसानों का शोषण किया जा रहा-रूपकुमारी
22-Jan-2022 2:49 PM
प्रदेश में खाद का कृत्रिम अभाव पैदा कर किसानों का शोषण किया जा रहा-रूपकुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 जनवरी।
भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने कहा है कि प्रदेशभर में रबी फसल लेने वाले किसान एक बार फिर खाद के लिए भटकने को विवश हो रहे हैं। एक तरफ सहकारी समितियों में खाद की आपूर्ति नहीं होने से किसानों को खाद का वितरण नहीं हो पा रहा है और खाद के अभाव से किसान हलाकान हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ  प्रदेश में खाद की कालाबाजारी के चलते किसानों को महंगे दाम पर डीएपी और यूरिया खाद खरीदकर खेती-किसानी का काम करना पड़ रहा है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि प्रदेश में खाद का कृत्रिम अभाव पैदा कर किसानों का शोषण किया जा रहा है। खाद व्यापारी किसानों को खुलेआम लूट रहे हैं और इसे भूपेश सरकार की मौन सहमति मिली हुई है।

भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चौधरी का कहना है कि जब बाजार में खाद है तो समितियों में क्यों आपूर्ति नहीं की जा रही है। भूपेश सरकार किसानों की सहकारी समितियों की आय के रास्ते बंद करने में आमादा है। दूसरी तरफ  निर्धारित समय में धान के उठाव नहीं करने से समितियों में धान का स्टॉक बफर लिमिट से कई गुना अधिक हो गया है। रखरखाव के पर्याप्त संसाधन के अभाव में धान बर्बाद हो रहा है जिससे समितियों को नुक़सान उठाना पड़ रहा है और इसके कारण किसानों की सहकारी समितियों के आर्थिक स्थिति भी बदतर होती जा रही है। दरअसल ये सब व्यापारियों से मिलीभगत है। कांग्रेस, कमीशन, करप्शन, कालाबाजारी सबका गोत्र एक ही है जिसे किसान भुगत रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news