बलौदा बाजार

माइनस 62 रुपये के चार माह बाद थमाया 98 हजार बिजली बिल
22-Jan-2022 2:59 PM
माइनस 62 रुपये के चार माह बाद थमाया 98 हजार बिजली बिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 जनवरी।
बलौदाबाजार जिला समेत पलारी विकासखंड में बिजली विभाग की मनमानी थम नहीं रही है। हर माह बिजली बिल में अनेक त्रुटियां आम बात हो गई हैं।
माइनस 62 रुपये के चार माह बाद थमाया 98 हजार बिजली बिल
घोटिया। बलौदाबाजार जिला समेत पलारी विकासखंड में बिजली विभाग की मनमानी थम नहीं रही है। मीटर रीडरों द्वारा बिना रीडिंग लिए अनाप-शनाप औसत रीडिंग विभाग को दिया जा रहा है। इसका खामियाजा घरेलू उपभोक्ता सहित आमजन को भुगतना पड़ता है। पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम भरूवाडीह निवासी उपभोक्ता यूपेंद्र नाथ साहू का अगस्त में माइनस 62 रुपये बिजली बिल आया था और उसके चार माह बाद दिसंबर में सीधे 98 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया है। अब यूपेंद्र सुधारने के लिए बिजली विभाग का चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

यूपेंद्र ने बताया कि उनके घर के कनेक्शन में रूम चार पांच महीने से बंद पड़ा हुआ है और खपत नहीं के बराबर है। पहले औसतन 100-150 रुपये ही बिजली बिल आता था। जिसके बाद अगस्त माह में बिजली बिल माइनस 62 रुपये का आया फिर तीन महीने तक बिजली बिल नहीं आया और चौथे महीने एकमुश्त चार महीने का बिजली दिसंबर में 98 हजार 110 रुपये थमा दिए। जिसकी शिकायत को लेकर चार महीने से पलारी और बलौदाबाजार बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण मुलाकात नहीं हो पा रही है। वहीं बिजली विभाग के बाबू ने शिकायत दर्ज कर सुधार होने की बात लगातार करते आ रहे हैं लेकिन आज तक सुधार नहीं हो पा रहा है।

चार महीने का एकमुश्त भेजा जा रहा बिजली बिल
ग्राम भरूवाडीह निवासी यादराम और देवकुमार ने भी बताया कि बड़ी समस्या यह भी है कि उन्हें हर महीने लगातार बिजली बिल नहीं मिल रहा है जबकि चार महीने में एकमुश्त किश्त देकर उनके ऊपर अधिक पैसों का बिल जबरदस्ती थोपा जा रहा है। इस तरह बिजली विभाग अनाप शनाप भारी भरकम बिजली बिल भेज रहा है और उनके सुनने वाले कोई नहीं है। बिजली विभाग अधिकारी सिर्फ और सिर्फ किसानों को परेशान कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news