दुर्ग

कामधेनु विश्वविद्यालय में एनसीसी दिवस पर कार्यक्रम
22-Jan-2022 3:01 PM
कामधेनु विश्वविद्यालय में एनसीसी दिवस पर कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जनवरी।
दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में 1 छत्तीसगढ़ घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा, दुर्ग में विजय एवं एनसीसी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को चेक, प्रमाण पत्र, पुरुस्कार वितरण समारोह के अवसर पर एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल हरेंद्र तिवारी, डॉ. किरण कुमारी एवं अन्य एनसीसी अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

एनसीसी दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध एवं कविता लेख प्रतियोगिता तथा विजय दिवस पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रावीण्य सूची में कुल 100 से अधिक प्रतिभागियों में से 22 चयनित विजेता प्रतिभागियों को चेक, प्रमाण पत्र एवं मेडल से पुरुस्कृत किया गया, जिसमें 7 एनसीसी कैडेट्स पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय,अंजोरा के थे। कविता लेखन में भूमिका कौशिक, निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका सिंह को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के एनसीसी कैडेट्स अपूर्व पांडे एवं भावेश संघानी ने द्वितीय पुरस्कार तथा मनदीप कुमार गुप्ता को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इन विजेताओं को चेक, प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किया गया। इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में निखार एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा वे समाज में अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं। इस आयोजन पर  विजेताओं को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन.पी. दक्षिणकर ने कहा कि एनसीसी के स्पर्धाओं में भाग लेने से कैडेट्स के शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का विकास होता है।
अधिष्ठाता डॉ. एसके तिवारी ने बधाई देते हुए भविष्य में भी और अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित कर शुभकामनाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news