दुर्ग

राजमिस्त्री ने मांगी मजदूरी तो 4 ने मिलकर कर दी पिटाई, जुर्म दर्ज
22-Jan-2022 3:03 PM
राजमिस्त्री ने मांगी मजदूरी तो 4 ने मिलकर कर दी पिटाई, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 जनवरी।
भिलाई-3 में राजमिस्त्री से घर बनवा कर आरोपियों ने उसकी मजदूरी रोक ली। फिर घर बुलाया बकाया काम पूरा करवाया और मजदूरी मांगने पर उसकी चार ने मिलकर पिटाई कर दी। मारपीट से घायल मिस्त्री ने पुरानी भिलाई थाना में रिपोर्ट दर्ज करवायी है।

भिलाई-3 थाना के एसआई दुर्गेश वर्मा ने बताया कि 32 वर्षीय सुमेर यादव सिरसाकला बाजार चौक मकान निर्माण का ठेकेदारी कार्य करता है। भिलाई 3 निवासी रजफ ऊर्फ राजा अली का मस्जिद के पीछे भिलाई 3 में मकान निर्माण का करीब 4 माह पूर्व उसने ठेका लिया और घर की सीट निकालकर छत ढलाई करने के काम का कुल ठेका एक लाख एक हजार रूपये में तय था। रजफ ऊर्फ राजा अली ने निर्माण के दौरान छत के ऊपर एक और मंजिल बनवा लिया, लेकिन अतिरिक्त कार्य की मजदूरी मांगने पर बोला कि पूरा काम फाईनल करो, तभी दूंगा।

अतिरिक्त कार्य का पैसा नहीं देने पर सुमेर यादव मकान निर्माण का सामान सेंट्रिंग वगैरह वापस घर ला लिया और बीच बीच में रजफ ऊर्फ राजा अली से बकाया भुगतान की मांग करता रहा।
20 जनवरी की रात करीब 9 बजे रजफ ऊर्फ राजा अली उसके घर आकर बोला कि चल देख ले बकाया काम कितना करेगा और फाईनल रेट बता देना। सुमेर अपनी पत्नी को बताकर रजफ अली के साथ उसके निर्माणाधीन मकान गांधी नगर गया और बचा काम प्लास्टर और फिनिसिंग कंपलीट कर बकाया लगभग 50 हजार रूपये मांगने लगा।

रजफ ऊर्फ राजा ने काम करवाने के बाद फिर आनाकानी करते हुए उससे गाली गलौज शुरू कर दी। मना करने पर विवाद बढ़ा और राजा ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए लकड़ी के बत्ता से पीठ पर मारना शुरू कर दिया।
इस दौरान जावेद अली और उनके अन्य दो साथी भी आ गए और सबसे मिलकर सुमेर को पीटा। मारपीट में सुमेर यादव के चेहरे, कान, पीठ और दाहिने गुठने में चोट आई है। सुमेर की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news