दुर्ग

रिसाली में आवारा कुत्तों ने बच्चे पर किया हमला
22-Jan-2022 3:04 PM
रिसाली में आवारा कुत्तों ने बच्चे पर किया हमला

महापौर की मौजूदगी में डॉग कैचर ने शुरू की धरपकड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 जनवरी।
बुधवार को 10 साल के मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इस घटना से आहत रिसाली नगर पालिक निगम की महापौर शशि सिन्हा ने कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने पहल शुरू कर दी है। वेे गुरूवार को आहत मासूम के रिहायशी क्षेत्र पहुंचीं और आवारा कुत्तों का बधियाकरण करने अभियान की शुरूआत की।

महापौर ने निर्देश दिए कि अभियान की शुरूआत प्रभावित क्षेत्र से करें। महापौर ने अपनी उपस्थिति में गलियों में बैठे आवारा कुत्ता को पकडऩे निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि कुत्तों का बधियाकरण करने वर्तमान में स्थाई व्यवस्था नहीं है,  इसलिए उन्हें नेवई गोठान स्थित बनाए गए मुर्गी पालन शेड में बधियाकरण करने की व्यवस्था करें।

अभियान शुरू करने से पहले महापौर व एमआईसी सदस्य चन्द्रभान ठाकुर, सनीर साहू, पार्षद डॉ. सीमा साहू, जहीर अब्बास, अनिल देशमुख ने आशीष नगर का भ्रमण किया। आम नागरिकों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
गौरतलब हो कि रिसाली नगर पालिक ने कुत्तों की नसबंदी करने का कार्य निजी हाथों को सौंपा है। वे अपने संसाधन से हर रोज कम से कम 10 आवारा कुत्तों को पकडक़र उनकी नसबंदी करेंगे। अभियान आशीष नगर क्षेत्र से प्रारंभ हो गया है। यह अभियान संबंधित क्षेत्र के पार्षद की मॉनिटरिंग में चलाया जाएगा। रिसाली निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्र में यह अभियान चलाया जाएगा। नागरिक आवारा कुत्ता की संख्या अधिक होने पर स्थानीय पार्षद के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि कुत्तों का बधियाकरण करने स्थल का चयन किया जा चुका है। कक्ष तैयार करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि आवारा कुत्तों को मारने पर प्रतिबंध है। उनकी संख्या को रोकने बधियाकरण करने का प्रावधान है, इसी के तहत कार्य योजना तैयार की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news