रायगढ़

ज्वेलर्स के सामने खड़ी गाड़ी के डिक्की से पासबुक व नगदी पार
22-Jan-2022 3:11 PM
ज्वेलर्स के सामने खड़ी गाड़ी के डिक्की से पासबुक व नगदी पार

खरसिया पुलिस पतासाजी में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
रायगढ़, 22 जनवरी।
मोटर सायकल को सडक़ किनारे खरीददारी करना ग्रामीण को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब अज्ञात युवक के द्वारा मोटर सायकल का डिक्की तोडक़र उसमें रखे नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया गया। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दुकान के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपी युवक की पतासाजी में जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर चन्द्रशेखर पटेल, पिता भागीरथी पटेल, निवासी ग्राम जैमुरा, थाना खरसिया, जिला रायगढ़ (छग) ने खरसिया चैकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वह करीब 08.30 बजे घर से अपने पिता भागीरथी पटेल के साथ अपनी मो.सा. हीरो होण्डा स्प्लेन्डर प्लस सीजी 13 के 2756 में अपेक्स बैंक खरसिया में धान बिक्री का रकम निकलवाने आये थे। अपेक्स बैंक खरसिया से अपने खाता से 48,000 रूपये व उसके पिता भागीरथी पटेल के खाता से 18 हजार रूपये, कुल नगदी 66 हजार रूपये निकालकर अपने मो.सा. के डिक्की में रखकर माधवप्रिया होटल के पास आकर, उक्त रकम में से उधारी 10 हजार रूपये को रामअवतार सेठ को दिये बाकी 56 हजार रूपये को पुन: डिक्की में रखकर अम्बिका ज्वेलर्स के सामने करीब 12:10 बजे मो.सा. को खड़ी कर, दोनो घनश्याम सायकल स्टोर में सायकल का सामान खरीदने दुकान अंदर गये थे, सायकल का सामान खरीदकर करीब 12:30 बजे वापस, जहां मो.सा. के पास आये तो देखा कि मो.सा. का डिक्की का लॉक टुटा हुआ था। डिक्की में रखे नगदी रकम 56,000 रूपये व अपेक्स बैंक खरसिया का दो पासबुक नहीं था। कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने पर, खरसिया चैकी में अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news